इंटरनेट डेस्क। सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का चौथा सत्र एक सितंबर से शुरू किया जाएगा। विधानसभा का चौथा सत्र शुरू होने से एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाएगी।
इस बात की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की ओर से दी गई है।खबरों के अनुसार, वासुदेव देवनानी ने जानकारी दी कि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने विधानसभा के इस सत्र के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। देवनानी ने बताया कि 16वीं राजस्थान विधानसभा के चतुर्थ सत्र से संबंधित विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई।
वहीं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाने की पहल की है। इस संबंध में देवनानी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक के आयोजन से सभी दलों के सदस्यों में सकारात्मक विचारों के साथ-साथ आपसी विचार-विमर्श और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना बढ़ेगी। सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के चौथे सत्र में भी भजनलाल सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। वहीं सरकार की ओर से भी सत्र को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भारतीय रेलवे 6,115 रेलवे स्टेशनों पर दे रहा मुफ्त वाई-फाई सेवा : अश्विनी वैष्णव
परम सुंदरी का ट्रेलर आउट, दिल्ली के मुंडे को हुआ केरल की लड़की से प्यार, दिखा ड्रामा और सियापा
शीत्सांग के सीमावर्ती गांवों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को खलेगी इन तीन दिग्गजों की कमी
13 August 2025 rashifal: इन जातकों के लिए निवेश के हिसाब से शुभ साबित होगा दिन