Next Story
Newszop

Rajasthan: क्या वसुंधरा राजे फिर से बनने वाली हैं मुख्यमंत्री? अब हुआ ऐसा

Send Push

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सीएम भजनलाल के खिलाफ षड्यंत्र वाले बयान ने भाजपा की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। इसी बीच अब ऐसा हुआ है जिससे गहलोत के बयान को बल मिला है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के स्वागत में लगे उनके नारे ने भाजपा की राजनीति में फिर से हलचल पैदा कर दी है।

खबरों के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के स्वागत में ;हमारी सीएम कैसी हो, वसुंधरा राजे जैसी हो के नारे लगातकर सियासी गलियारों में फिर से बीजेपी सरकार में बदलाव की चर्चा शुरू हो गई है। इससे कयास लगने लगे हैं कि क्या राजे फिर से प्रदेश की सीएम बनने वाली हैं? इस घटनाक्रम से गहलोत के भजनलाल के खिलाफ षड्यंत्र वाले बयान से जोडक़र कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

कार्यकर्ताओं ने किया था पूर्व सीएम राजे का स्वागत
आपको बता दें कि हाल ही में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पूर्व मंत्री प्रोफेसर सांवर लाल जाट की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जयपुर से अजमेर जाने के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान कार्यकताओं ने नारे लगाए कि हमारी सीएम कैसी हो, वसुंधरा राजे जैसी हो, केसरिया में हरा-हरा राजस्थान में वसुंधरा।

पहले भी हो चुकी है वसुंधरा राजे को सीएम बनाने की मांग
इससे सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या प्रदेश की सियासत में कोई बड़े घटनाक्रम के संकेत तो नहीं? आपको बात दें कि वसुंधरा राजे का फिर से सीएम बनाने की कई बार मांग हो चुकी है। इससे पहले पाली जिले में एक विवाह समारोह में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सामने कार्यकर्ता ने इसी प्रकार की मांग उठाई थी।

PC:moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now