इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम हैं और इस समय हादसे होते रहते हैं, लेकिन आज गुजरात में भारी बारिश के बीच एक और बड़ा हादसा हुआ है। यहां ब्रिज टूटने की बड़ी घटना सामने आई है। आणंद और वडोदरा को आपस में जोड़ने वाला गंभीरा ब्रिज बुधवार सुबह गिर गया। इसके चलते कई वाहन नदी में जा गिरे।
9 लोगों की मौत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन लोगों को रेस्क्यू किया गया। इस हादसे में एक टैंकर गिरते-गिरते बचा। घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वडोदरा कलेक्टर डॉ. अनिल धामेलिया के अनुसार नदी से 9 डेडबॉडी निकाली गई हैं।
दो टुकड़ा हो गया नदी का पुल
खबरों के अनुसार गुजरात के आणंद जिले में पड़ने वाला यह गंभीरा ब्रिज अचानक बीच से टूट गया। यह पुल महिसागर नदी पर स्थित था। और इसके टूटने की वजह से दो भारी ट्रक नदी में जा गिरे। गोताखोरों की मदद से नदी में गिरे ड्राइवरों और अन्य संभावित घायलों की तलाश की जा रही है। गुजरात में पिछले काफी दिनों बारिश जारी है। गंभीरा ब्रिज मध्य गुजरात के अहम पुलों में शामिल है। यह मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता है।
pc- jansatta,jagran,news18
You may also like
राजस्थान की राजनीति में नया मोड़: नरेश मीणा की रिहाई को लेकर इस दिन जयपुर में जुटेंगे समर्थक, रिहाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन तय
कुसल मेंडिस के धमाकेदार शतक के दम पर 99 रन से श्रीलंका ने जीता मुकाबला, निर्णायक मैच में बांग्लादेश हुआ शर्मसार
सरिस्का के मुद्दे पर गरमाई राजनीति! अलवर में जिला परिषद की बैठक में गायब रहे SP और DM, नेता प्रतिपक्ष ने किया बहिष्कार
Guru Purnima 2025: शिष्य की सारी बाधाएं हर लेते हैं गुरु, हर संकट का समाधान है गुरु का सान्निध्य
वो इकलौती टीम, जिसने 'लॉर्ड्स' टेस्ट की एक ही पारी में बनाए 700 से ज्यादा रन