इंटरनेट डेस्क। आईपीएल टीम आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर बड़ी परेशानी में गिर गए हैं। अब इस तेज गेंदबाज के खिलाफ जयपुर में रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। खबरों के अनुसार, जयपुर निवासी युवती ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है।
युवती ने आरोप लगाया कि यश दयाल ने उसे क्रिकेट में कॅरियर बनाने का झांसा दिया और इमोशनल ब्लैकमेल करके दो साल तक यौन शोषण किया। आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल पर यौन शोषण का दूसरी बार आरोप लगा है। खबरों के अनुसार, क्रिकेट के कारण युवती तेज गेंदबाज यश दयाल संपर्क में आई थी।
युवती ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले वह नाबालिग थी, इस दौरान क्रिकेट में कॅरियर बनाने का झांसा देकर यश दयाल उनके साथ दुष्कर्म करता रहा। बताया जा रहा हैं कि आईपीएल 2025 का मैच खेलने के लिए जयपुर आए यश दयाल ने युवती को होटल में बुलाकर उसका रेप किया था। पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवती ने इमोशनल ब्लैकमेल और लगातार शोषण से परेशान होकर शिकायत दर्ज कराई।
गाजियाबाद की युवती ने भी लगाया था यौन शोषण का
इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में निवासी एक युवती ने इस क्रिकेटर पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले में यश दयाल को इलाहबाद हाई कोर्ट से राहत मिल चुकी है।यश दयाल 27 प्रथम श्रेणी मैचों में 84 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं यश दयाल 71 टी20 मैचों में 66 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
'इसी धरती ने नरेंद्र मोदी जैसा दूरदर्शी नेतृत्व दिया...', गुजरात के गति शक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले राजनाथ सिंह
Lonavala Rape: 23 साल की महिला को अगवाकर रात भर चलती कार में किया बलात्कार, तड़के सड़क पर फेंका, लोनावला में सनसनी
मैनचेस्टर टेस्ट: कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शतक, लेकिन भारत की मुश्किलें अब भी कायम
सिर पर जूता रखकर मंगवाई माफी, थाने के सामने बीजेपी की पंचायत में युवक को तालिबानी सजा, कांग्रेस का आरोप
27 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से