इंटरनेट डेस्क। पहलगाम में हुए हमले के बाद से न सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि देश की राज्यों की सरकार भी अलर्ट मोड में है। राजस्थान की भजनलाल सरकार भी अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों पर लगातार शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है। पहलगाम हमले के बादभजनलाल शर्मा ने इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अब तक 500 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया है जिन्हें आप डिपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है।
तैयार कर लिए हैं जाली दस्तावेजअवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों की खोज के लिए भजनलाल सरकार को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बात पर जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के अलग-अलग शहरों में डेरा जमा कर रहने वाले कुछ बांग्लादेशियों ने भारत का नागरिक होने के जाली डॉक्यूमेंट तैयार कर लिए हैं। यही कारण है कि कुछ बांग्लादेशी अभी भी आराम से प्रदेश में रह रहे हैं। इस संबंध में भी राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने कहा है कि संदिग्ध दस्तावेजों की जांच कराई जाएगी और इन्हें तैयार करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम की सख्ती के बाद प्रशासन रेसमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सख्ती के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की धर पकड़ के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। अगर हम सिर्फ राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो अब तक यहां 90 से ज्यादा ऐसे बांग्लादेश के नागरिकों को पकड़ा गया है जिनके पास भारत का नागरिक होने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं पाए गए। इतना ही नहीं पूछताछ में उन्होंने यह स्वीकार भी किया है कि वह बांग्लादेश के रहने वाले हैं।
PC : abplive
You may also like
500 Note : कैसे पहचानें कि आपके पास जो नोट है वह असली है या नकली? 〥
एसबीआई बैंक के साथ मिलकर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने कमाए ₹80000 〥
कांग्रेस की बड़ी योजना, 'संविधान बचाओ रैली' में उठाएगी जातीय जनगणना का मुद्दा
Actor Shehnaaz Gill Buys Mercedes-Benz GLS Worth ₹1.34 Crore, Celebrates Hard-Earned Milestone
लोकतंत्र के सजग प्रहरी, योग गुरु शिवानंद बाबा का निधन, 128 साल की उम्र में ली अंतिम सांस