इंटरनेट डेस्क। कल से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से राजस्थान में फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। मानसून अभी प्रदेश में सुस्त पड़ा हुआ है। इसके कारण प्रदेश के कई जिलों में तापमान में इजाफा हुआ है। इससे प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 14-15 अगस्त से नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। इसके प्रभाव से प्रदेश के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं भारी बारिश हो सकती है। आज प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। इससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अधिकांश जिलों में उमस और गर्मी बढ़ गई है। बारिश रुकने से नमी की कमी होने के कारण लोगों को गर्म हवाओं का सामना कर रहे हैं।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग ने मंगलवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 36.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है।
वहीं राजधानी जयपुर में 34.4 डिग्री, सीकर में 34.5 डिग्री, कोटा में 27.0 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 35.0 डिग्री, बाड़मेर में 35.8 डिग्री, जैसलमेर में 35.7 डिग्री, जोधपुर में 34.6 डिग्री, अजमेर में 33.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 32.7 अलवर 34.0 डिग्री, बीकानेर में 36.0 डिग्री, चूरू में 35.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 36.9 डिग्री, नागौर में 34.1 डिग्री, डूंगरपुर में 32.6 में डिग्री, जालौर में 34.1 डिग्री, सिरोही में 28.5 डिग्री, करौली में 34.5 डिग्री और दौसा में 35.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मंगलवार को मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
गिलगित-बाल्टिस्तान के हुंजा में बाढ़ ने मचाई तबाही
मजेदार जोक्स: रोज़ व्यायाम करना ज़रूरी है
कब्ज़ और खांसी से लेकर छोटे – मोटे घरेलुˈ नुस्खे इस जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके
मजेदार जोक्स: तुम्हारी नौकरी कैसी है?
PPF से सिर्फ सेविंग नहीं अब बनाएं करोड़ों कीˈ संपत्ति… जानिए वो फार्मूला जो बदल देगा आपकी फाइनेंशियल लाइफ