इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की विदाई से पहले एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। हालांकि ये नया पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा मजबूत नहीं होगा। इसी के प्रभाव से प्रदेश में फिर से मौसम बदलने वाला है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से आज प्रदेश के सात जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने आज बारां, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर में बारिश होने की संभावना जाताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में कुछेक स्थानों पर अगले 3-4 दिन दोपहर बाद हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
विभाग की ओर से कल 8 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिल जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ और सलूंबर शामिल है। इसके लिए हल्की से तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
जयपुर में 26.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान हुआ रिकॉर्ड
वहीं राजाधनी जयपुर में 26.3 डिग्री, पिलानी में 26.3 डिग्री, सीकर में 23.6 डिग्री, कोटा में 26.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.5 डिग्री, बाड़मेर में 26.0 डिग्री, बीकानेर में 25.8 डिग्री, चूरू में 25.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.5 डिग्री, नागौर में 23.6 डिग्री, जालौर में 24.4 डिग्री, जैसलमेर में 25.5 डिग्री, जोधपुर में 25.2 डिग्री, करौली में 25.2 डिग्री और दौसा में 25.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मौसम विभाग ने बुधवार को रिकॉर्ड किया है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
हमें बचपन की बातें याद क्यों नहीं रहती हैं
What IS EPFO Passbook Light In Hindi: क्या है ईपीएफओ का पासबुक लाइट?, लाखों कर्मचारियों की बड़ी दिक्कत इससे होगी खत्म
Asia Cup 2025: अक्षर पटेल और हर्षित राणा OUT! पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले के लिए ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग XI
गरुड़ पुराण में वर्णित पांच लोग जिनसे प्यार से बात करना बेकार है
काजू बादाम नहीं बल्कि रात` को भिगोकर सुबह खाएं ये बीज फायदे मिलेंगे इतने हर मेवा इसके आगे फेल