इंटरनेट डेस्क। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म वॉर 2 को लेकर बेताबी देखी जा रही हैं बता दें कि ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की यह फिल्म गुरुवार, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन इस बीच खबर है कि मेकर्स ने फिल्म के रनटाइम में 13 मिनट की कटौती कर दी है। जी हां, इसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी, तीनों के सीन्स को काटा गया है।
खबरों की माने तो एक चर्चा यह भी हैं कि पठान और टाइगर 3 की तरह वॉर 2 में भी पोस्ट क्रेडिट सीन जोड़ा गया है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बीते 6 अगस्त को वॉर 2 को यू/ए सर्टिफकिेट के साथ रिलीज की अनुमति दी है। फिल्म की रनटाइम असल में 183 मिनट थी। लेकिन अब अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन थ्रिलर की लंबाई 13 मिनट कम कर दी गई है।
इसके अलावा मेकर्स ने पठान और टाइगर 3 की तरह वॉर 2 में भी एक पोस्ट क्रेडिट सीन जोड़ने का फैसला किया है। इसके लिए अगल से सेंसर सर्टिफिकेट हासिल किया जाएगा। इसमें क्या दिखाया जाएगा, इसको लेकर रहस्य बना हुआ है। लेकिन जो चर्चा है वो यह हैं कि कि इसमें आलिया भट्ट की अल्फा की झलक मिलेगी। साथ ही शाहरुख खान और सलमान खान भी पठान और टाइगर के रोल में नजर आएंगे।
PC- newsbytesapp.com
You may also like
International Conflict : भारत पाक विवाद से अजरबैजान तक डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शांति प्रयासों का किया दावा
Rules To Get 20 Percent Rebate On Return Ticket Of Trains: ट्रेनों के रिटर्न टिकट में लेना है 20 फीसदी छूट?, रेलवे की इन शर्तों को मानना होगा
'रात बिताने के लिए लड़की दो…', होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड
संभल हिंसा मामला: सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क को हाई कोर्ट से राहत
आदिवासी भारत के पहले मालिक, उनके अधिकार की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस : राहुल गांधी