इंटरनेट डेस्क। सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने कई योजनाओं को शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने सांगानेर स्टेडियम में लोगों को संबोधित किया। साथ ही मंच से सांगानेर- एक सम्पूर्ण परिक्रमा पुस्तक का विमोचन किया, वरिष्ठ लेखक और संपादक रामानंद राठी ने यह कॉफी-टेबल बुक लिखी है, इसमें सांगानेर के इतिहास, संस्कृति, राजनीतिक जीवन के साथ ही उद्योग-व्यापार के विभिन्न पहलुओं पर भी शोध किया गया है।
जानकारी के अनुसार इस किताब की भूमिका सीएम ने लिखी है और पुस्तक के संकल्पनाकार वरिष्ठ आरएएस अधिकारी डॉ. गोरधन लाल शर्मा हैं। खास बात यह है कि इस किताब में 500 साल पुरानी (सन् 1526 में स्थापित) सांगानेर शहर की प्राचीन परंपरा और आधुनिक परिवेश का मिश्रण नजर आता है, 100 से अधिक रंगीन छाया चित्रों वाली यह विश्व की पहली पुस्तक है, जो सांगानेर के हस्तनिर्मित कागज पर छपी है. साथ ही इसकी बाइंडिंग में सांगानेर के पारंपरिक हैंड ब्लॉक प्रिंटेड कपड़े का उपयोग किया गया है।
पुस्तक विमोचन के मौके पर सांगानेर के बुद्धिजीवी मौजूद रहे, इस दौरान राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और प्रकाशक पैनासीआ रिसर्च फाउंडेशन की निदेशक पुष्पा शर्मा भी मौजूद रहीं।
pc- ndtv raj
You may also like
मजेदार जोक्स: अगर मैं खो जाऊँ तो तुम क्या करोगे?
Indian Army Recruitment 2025: डीजी ईएमई ग्रुप सी पदों पर निकली भर्ती, इतने पदों के लिए करें आवेदन
अलका तिवारी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया
रामपुर में सुहागरात पर दूल्हे की अजीब हरकत, परिवार में मच गया हड़कंप
मजेदार जोक्स: मम्मी, मुझे पैसे चाहिए