इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगभग दो दिन पूर्व एक कार्यक्रम में शामिल होने जैतारण पाली पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम शुरू होते ही उनके पास एक फोन आया जो राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बन गया। दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैतारण में विकास कार्यों से जुड़े एक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंच पर पहुंचते ही कार्यक्रम की शुरुआत में उनके फोन की घंटी बज उठी और मुख्यमंत्री ने यह फोन उठा लिया। मुख्यमंत्री भजनलाल का यहां अभिनंदन होना था लेकिन मंच संचालक के अनाउंस करने के बाद भी मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान फोन पर ही केंद्रित रहा और वो सबकुछ छोड़ एक कौन में खड़े होकर फोन पर बात करने लगे। पहले तो मंच पर बैठे-बैठे ही उन्होंने बात की और उसके बाद खड़े होकर मंच के एक कोने में जाकर शर्मा ने तकरीबन 3 मिनट तक उस फोन पर बात की है। जब तक पूरा मंच और पूरा कार्यक्रम ठहर सा गया।
देखते रहे साथ गए मंत्री
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत और जोराराम कुमावत भी मौजूद रहे, वे भी इस फोन से असहज व हैरान नजर आए। पूरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के इस जरूरी फोन कॉल की चर्चा रही। लोग अब अपने-अपने नजरिये से कयास भी लगा रहे हैं की आखिर किसका फोन आया था।
pc- navbharat,youtube
You may also like
नेपाल के बाद मोरक्को में हिंसक प्रदर्शन, जानें क्या है Gen Z 212 आंदोलन, पुलिस के युवा प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से 3 की मौत
ind vs wi: मोहम्मद सिराज के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, मिचेल स्टार्क को छोड़ा पीछे
झारखंड में लगातार बारिश से हजारीबाग के छड़वा डैम को नुकसान, बाढ़ का खतरा
भारत ने यूएनजीए के दौरान की ग्लोबल साउथ की जोरदार वकालत...क्या इसी रणनीति में छिपा है ट्रंप का 'इलाज'
महिला विश्व कप के दौरान 'आजाद कश्मीर' बोल फंसी पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सना मीर