इंटरनेट डेस्क। मोबाइल आज के समय में इंसान की सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है। हर काम में चाहे फिर शॉपिंग हो या कोई अन्य काम, हर चीज के लिए स्मार्ट फोन जरूरी हो गया है। केवल सोते समय ही इंसान मोबाइल को अपने से दूर रखते है, लेकिन सोते वक्त लोग मोबाइल रखते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए। दरअसल जब वे बिस्तर पर जाते हैं तो मोबाइल को अपने सिरहाने के पास या ठीक बगल में रखकर सो जाते हैं जो सही नहीं है।
दक्षिण पश्चिम दिशा में नहीं रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय मोबाइल फोन को दक्षिण पश्चिम दिशा में सिरहाने या तकिए के पास रखकर सोने से बचना चाहिए। क्योंकि यह दिशा आपके जीवन में नकारात्मक असर डाल सकती हैं।
मोबाइल रखने की सही दिशा
वास्तु के अनुसार मोबाइल को उत्तर पूर्व दिशा में रखकर सोना बेहतर होता है, हालांकि ध्यान रहें कि यह कम से कम आपसे 3-4 फीट की दूरी पर हो तो बेहतर होता है। इससे आपकी नींद पर प्रभाव नहीं पड़ता और आपके चारों ओर की ऊर्जा भी संतुलित रहती है।
pc- navbharat
You may also like
क्या अंजिकुनी झील का रहस्य है एलियन अपहरण? जानें इस अनसुलझी कहानी के बारे में!
कराची में मछुआरों की ख़ामोश बस्ती को 'रोशनी का शहर' बनाने वाले हरचंद राय को जानिए
ट्रंप की ब्रिक्स देशों को धमकी देने का असर क्या भारत पर भी होगा?
ब्रिक्स में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, आतंकवाद और वैश्विक पाखंड के खिलाफ वैश्विक जागृति का आह्वान-गौरव गुप्ता
सीसीएल को एक करोड़ की क्षति, जेएलकेएम के दो नेताओं समेत 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी