इंटरनेट डेस्क। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ा हुआ हैं, इस बीच लगातार पाकिस्तान की और बॉर्डर इलाकों में ड्रोन और मिसाइल अटैक किए जा रहे है। इसको लेकर राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी शुरू कर दी गई है, जैसलमेर, बाड़मेर में सभी बाजारों को शाम 5 बजे तक बंद करने और रात 6 बजे से 12 घंटे के लिए ब्लैकआउट करने का आदेश दिया गया है। लोगों से घर की खिड़कियों और दरवाजों से रोशनी बाहर न दिखे, इसके लिए आवश्यक इंतजाम करने को कहा गया है।
सीएम ने ली मीटिंग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों से ताजा हालात की जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट रहने और सभी जरूरी इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।
क्या कहा सीएम ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हालात संवेदनशील हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक मशीनरी को पूरी तरह तैयार रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित करने की भी घोषणा की है, जिसमें सुरक्षा से जुड़ी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। इस बीच जैसलमेर में सभी बाजारों को शाम 5 बजे तक बंद करने और रात 6 बजे से 12 घंटे के लिए ब्लैकआउट करने का आदेश दिया गया है।
pc- one india hindi
You may also like
साई सुदर्शन का जवाबी हमला, दिल्ली के बॉलर्स को जमकर धोया... शतक बनाकर रच दिया इतिहास
इलायची के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके फायदे और उपयोग
दीया मिर्जा के बेटे अव्यान की बर्थडे पार्टी में बिपाशा बसु, नेहा धूपिया, श्रेया घोषाल ने शिरकत, बच्चों के साथ बन गए बच्चे...
किसानों के खाते से 78 लाख रुपये की हेराफेरी, सहकारी समिति के प्रभारी ने किया था बड़ा खेल, दो गिरफ्तार
पाकिस्तान विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त आतंकवादी देश, उसकी तबाही जरूरी : गिरिराज सिंह