इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को एक भयानक हादसा हुआ, यहां एक चलती बस में आग लग जाने से 20 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि यह हादसा दोपहर लगभग 3.30 बजे जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर के के ट्रेवल्स की एसी स्लीपर बस में अचानक आग लगने से हुआ। हादसे में 20 यात्रियों की मौत हो गई है, बस में कुल 57 यात्री सवार थे, जिनमें से 16 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए और उनका इलाज जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में जारी है।
जांच में आया सामने
हादसे की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, लेकिन आग की तीव्रता और फैलाव का मुख्य कारण एक और बड़ी लापरवाही है, जांच में खुलासा हुआ कि बस की डिग्गी में बड़ी मात्रा में पटाखे रखे गए थे, शॉर्ट सर्किट और एसी कंपार्टमेंट से गैस लीक होने से लगी आग को पटाखों ने विकराल रूप दे दिया। खबरों की माने तो बस की फाइबर बॉडी, सीटों पर लगे पर्दे, जुगाड़ एसी सिस्टम और संकरी गैलरी होने के कारण आग तेजी से पूरे वाहन में फैल गई, स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में अचानक धमाके जैसी आवाज आई और कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरी बस को घेर लिया।
आग लगते ही लॉक हुए दरवाजे
खबरों की माने तो बस में केवल एक ही मुख्य गेट था, आग लगने के बाद वायरिंग जल जाने से गेट ऑटोमैटिक लॉक हो गया और यात्री अंदर फंस गए, कई यात्रियों ने खिड़कियों के कांच तोड़कर बाहर निकलने की हताश कोशिश की, लेकिन मजबूत कांच के कारण कुछ ही सफल हो पाए।
pc- khabargaon.com
You may also like
Anta Assembly seat: किसे मिलेगा भाजपा की ओर से टिकट? प्रदेशाध्यक्ष ने कर दिया है ऐलान!
मोहम्मद शमी को बाहर करके अफसोस कर रहे होंगे सेलेक्टर्स, रणजी ट्रॉफी में किया ये हाल, तो ऑस्ट्रेलिया में कंगारुओं को कर देते बर्बाद
श्रीगंगानगर में आज 3 से 5 घंटे बिजली कटौती, दीपावली के मौके पर मेंटेनेंस कार्य जारी
टोंक विधायक सचिन पायलट ने अंता उपचुनाव को लेकर उठाए सवाल, बोले– न्यायालय ने विधायक को पद के योग्य नहीं माना
11 साल पहले पति ने मारा था पत्नी को थप्पड़` नहीं भूल पाया बेटा पिता से फिर यूं लिया लड़के ने मां का बदला!