इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में दिवाली के बाद से मौसम बदला हुआ हैं और प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इस बारिश के कारण ही सर्दी में भी बढ़ोतरी हो गई है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातों के असर से बुधवार को लगातार तीसरे दिन राज्य में भारी बारिश हुई। तापमान में तेजी से गिरावट हो रही हैं, हालात ऐसे हैं कि उदयपुर में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया। मौसम विभाग ने आज भी 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी में सुबह से बारिश हो रही है।
तापमान में गिरावट जारी
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को 24 जिलों में बारिश का योलो अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते नागौर, बाडमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनू, सीकर, टोंक, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मध्यम वर्षा हो सकती है।
नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 3 नवंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ पुनः सक्रिय होने जा रहा है, इसके कारण पश्चिमी और पूर्वी दोनों भागों में मौसम एक बार फिर करवट लेगा, इस नए विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मेघगर्जन, गरज.चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
pc- zee news
 
You may also like
 - मप्र में हुआ चीता पुनर्स्थापन का ऐतिहासिक कार्य, जल्द नौरादेही अभयारण्य में भी छोड़े जाएंगे चीते
 - उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का गोरखपुर आगमन पर भव्य स्वागत
 - थम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
 - Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
 - Kantara: Chapter 1 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कमाए 198.05 करोड़ रुपये





