इंटरनेट डेस्क। देश में केंद्र सरकार कई योजनाएं चलाती हैं और इनमे से ही एक योजना हैं जो महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए चलाई जा रही है। इस योजना का नाम हैं लखपति दीदी योजना। जिसके तहत महिलाओं को बिना ब्याज के 1 लाख से 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा है। इस योजना का मकसद ग्रामीण और छोटे शहरों से आने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
क्यों मिलता हैं लोन
जानकारी के अनुसार महिलाओं को ये लोन इसलिए मिलता हैं जिससे वह खुद का रोजगार शुरू कर सकें। सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना से देशभर की करीब 3 करोड़ महिलाएं जुड़ें और खुद के पैरों पर खड़ी हों। लखपति दीदी योजना में न सिर्फ लोन दिया जाता है, बल्कि महिलाओं को बिजनेस शुरू करने और चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
यह महिलाएं कर सकती हैं आवेदन
लखपति दीदी योजना का फायदा उठाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें और दस्तावेज पूरे होने चाहिए, इस योजना के तहत वही महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच है और जो किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हों, परिवार में किसी सदस्य का सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
pc- amar ujala
You may also like

बीमा के 40 लाख रुपये के लिए प्रेमी के हाथों करवा दी बेटे की हत्या, कानपुर देहात में हार गई मां की ममता

राहुल गांधी बच्चे हैं, नाचने-गाने से ऊपर नहीं है उनकी सोच: शाइना एनसी

गुरु रंधावा का नया गाना 'किल्ला': किसानों की कहानी को बयां करता एक दिल छू लेने वाला ट्रैक

कॉल करने वाले का 'असली नाम' स्क्रीन पर फ्लैश! इस राज्य से शुरू, पूरे देश में कब आएगा ये जादू?

चंद्रन्ना झूठा है, देवुजी नहीं है नक्सलियों का महासचिव, गणेश की चिट्ठी से माओवादियों नेतृत्व की कलह सामने आई




