इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल बीसीसीआई द्वारा एक से दो दिन में घोषित किया जा सकता है। आईपीएल 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब सीजफायर का ऐलान हो गया है तो बीसीसीआई टूर्नामेंट के रिवाइज्ड शेड्यूल का ऐलान कर सकती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैच फिर से 16 मई से शुरू हो सकते हैं। इस सीजन 12 लीग मैच और फाइनल समेत प्लेऑफ्स के चार मैच बाकी हैं। पहले ये टूर्नामेंट 25 मई को समाप्त होना था। कोलकाता में फाइनल खेला जाना था, लेकिन अब ये टूर्नामेंट मई के आखिर तक चल सकता है और फाइनल का वेन्यू भी बदला जा सकता है।
जैसे ही सीजफायर का ऐलान हुआ और आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने की आहट शुरू हुई तो गुजरात टाइटन्स ने अपनी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस अहमदाबाद में शुरू कर दी है। रविवार को सभी खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचे और अभ्यास किया।
pc- news18
You may also like
भारत और अफगानिस्तान के बीच फिर शुरू हुआ व्यापार
लोग आज भी इमरान खान की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं : मंजरी फडनीस
हान चेंग ने इन्वेस्को ग्रुप के बोर्ड के अध्यक्ष वैगनर से मुलाकात की
हरीथ नोह की रैली रेड में वापसी, डब्ल्यू2आरसी की साउथ अफ्रीकन सफारी रैली में होंगे एक्शन में
तीन मिनट की स्क्रिप्ट, एक घंटे की फैशन क्लास, फराह खान ने सुनाया जैकी श्रॉफ से जुड़ा किस्सा