इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच वॉकयुद्ध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। दानों के बीच मानहानि विवाद को कोई ना कोई बयान सामने आता ही रहता है। ऐसे में रविवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर पलटवार करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी मामले में वो जवाबदेही से बचने की कोशिश कर कर रहे है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत ने कहा कि इस घोटाले में हजारों निवेशकों से कथित तौर पर धोखाधड़ी की गई थी। इससे पहले, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि वह इस मामले में उनकी दिवंगत मां का नाम घसीटकर उनका अनादर करने के लिए गहलोत को कभी माफ नहीं करेंगे।
इसका जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, कि मैं उनकी मां का अब भी सम्मान करता हूं, उनकी आत्मा को शांति मिले, वास्तव में, वह स्वर्ग से भी गजेंद्र सिंह के किए की शिकायत कर रही होंगी। दरअसल कथित संजीवनी घोटाल में निवेशकों से 900 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में साल 2019 से जांच चल रही है। अशोक गहलोत इस घोटाले में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के संलिप्त होने के आरोप बार-बार लगाते रहे हैं।
pc- nayaindia.com
You may also like
वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप से बाहर होगा पाकिस्तान, IPL की टीम अगले साल से होगी शामिल
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... लंदन के इंडिया हाउस में महिला क्रिकेट टीम का ग्रैंड वेलकम, जमकर पार्टी
हिस्ट्रीशीटर से करोड़ों की जालसाजी का मास्टरमाइंड बनने तक पढ़े मुकेश मानवीर की कहानी, जाने कैसे खड़ा किया काले कारोबार का साम्राज्य ?
जैक क्रॉली को मौका नहीं, सबक चाहिए, वॉन ने सुनाई खरी-खरी, कहा गिल से कुछ सीखो
सुपरमैन (2025) की ओपनिंग वीकेंड पर 210-240 मिलियन डॉलर की कमाई का अनुमान