इंटरनेट डेस्क। रैपर और सिंगर को हर कोई जानता है। वो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हाल ही में उनको वृंदावन में देखा गया और वो भी आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करते हुए। अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो चुपचाप बैठे हुए हैं। उनके भाई जीवन, सत्य और रिश्तों के बारे में सवाल पूछ रहे हैं।
बादशाह के भाई ने प्रेमानंद जी से पूछा, इस दुनिया में बहुत लोग सत्य सुनना चाहते हैं, लेकिन जब कोई सच बोलता है तो रिश्ते दूर हो जाते हैं, प्यार खत्म हो जाता है। फिर भी सत्य बोलने की इच्छा होनी चाहिए। लेकिन जब सच कहा जाता है तो सब पीछे हट जाते हैं। ऐसा लगता है जैसे किसी ने श्राप दे दिया हो।
प्रेमानंद जी क्या कहा
ये सुनकर प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं, थोड़ा सा अगर मजबूत हृदय रहे तो सत्य भगवान है, उसका साथ केवल भगवान देते हैं। संसार असत्य में लगा हुआ है। इसलिए अगर सत्य में चलोगे तो तुम्हारा पक्ष कोई लेने वाला नहीं मिलेगा, लेकिन भगवान पक्ष लेगा, जिसके पक्ष लेने मात्र से सब पक्षपाती बन जाएंगे। हां, थोड़ा सा व्यवहार में आपको कटुता मिलेगी।
pc- x.com
You may also like
जयपुर में नगर निगम ने मीट दुकानों के लिए जारी किया नया आदेश, पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर गिरेगी गाज
आरपीएससी सदस्य डॉ. मंजू शर्मा ने दिया इस्तीफा
देश का चालू खाता घाटा अप्रैल-जून तिमाही में घटकर जीडीपी का 0.2 फीसदी : आरबीआई
सिवनीः दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर निकाला जुलूस
युवा विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास काे लेकर सीएसजेएमयू में कार्यशाला