इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम बदल चुका हैं, आज राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादल छाएं हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही है। कुछ एक जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली हैं। अरब सागर में बने डिप्रेशन सिस्टम के कारण राजस्थान में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम सिस्टम के इस बदलाव के कारण राजस्थान के कई जिले में ठंड का एहसास भी बढ़ गया है। मौसम विभाग के उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज बारिश की संभावना जताई है।
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के सभी जिले के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, पिछले तीन दिनों से लगातार सर्दी का असर बढ़ा है। मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान में कही कही पर हल्की वर्षा दर्ज की गई तथा पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। वही, तापमान की बात करें तो तो राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 36 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान नागौर में 12.7 डिग्री दर्ज़ किया गया।
भारी बारिश का अलर्ट
वही जयपुर मौसम विभाग की माने तो अरब सागर में एक अवदाब सक्रिय है और पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है, इस मौसम तंत्र के प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में 29 अक्टूबर तक गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है, खासकर आज से यानि 27 और 28 अक्टूबर को कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है।
pc- jagran
You may also like

बोले सीएम योगी, अब भारत की पहचान सवालों के घेरे में नहीं…

दिल्ली दंगा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने उमर ख़ालिद और शरजील इमाम की ज़मानत याचिकाओं पर क्या कहा?

मध्य प्रदेश के मंत्री का बयान शर्मनाक : जीतू पटवारी

Hair Care Tips: सर्दी के मौसम में नहीं करें बालों में नारियल तेल का उपयोग, ये हैं कारण

Supreme Court On Shoe Throwing Incident: जूता कांड करने वाले वकील राकेश किशोर के खिलाफ अवमानना कार्यवाही से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, जस्टिस सूर्यकांत बोले- बेवजह महिमामंडन होगा




