Next Story
Newszop

Birth Control Pills For Males: पुरुषों के लिए भी बनी गर्भ निरोधक दवाई, पहले ही टेस्ट में मिली सफलता

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा कई महिलाएं गर्भ निरोधक गोलियां लेती है। लेकिन पुरुषों के पास कंडोम और नसबंदी जैसे ही विकल्प ही हैं। लेकिन अब इसमें एक और विकल्प जल्द जुड़ सकता है, पुरुषों के लिए भी बर्थ कंट्रोल पिल्स यानी गर्भ निरोधक गोली बनाई जा रही है। खबर है कि इस तरह की पिल्स ने इंसानों पर किए गए अपने पहले सेफ्टी टेस्ट में सफलता भी हासिल कर ली है।

पुरुष गर्भ निरोधक गोली YCT-529
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, गोली का नाम ल्ब्ज्-529 है। इस दवा को कोलंबिया यूनिवर्सिटी और YourChoice Therapeutics नाम की कंपनी ने मिलकर बनाया है। कंपनी ने 16 लोगों पर इस दवा का ट्रायल किया, टेस्ट के दौरान देखा गया कि दवा शरीर में सही मात्रा में पहुंच रही है या नहीं. साथ ही यह भी देखा गया कि दवा लेने वालों में गंभीर लक्षण जैसे दिल की धड़कन बढ़ना, हार्माेनल बदलाव, सूजन, सेक्सुअल क्षमता में बदलाव, तो नहीं दिखाई दे रहे।

पुरुषों के पास बर्थ कंट्रोल के विकल्प
अभी तक पुरुषों के स्तर पर बर्थ कंट्रोल करने के लिए ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं, सिर्फ कंडोम और नसबंदी का ही ऑप्शन था, लेकिन अगर आगे चलकर इस दवा को मंजूरी मिलती है तो यह इस कैटिगरी की पहली दवा होगी।

pc- PBS

Loving Newspoint? Download the app now