इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। वो सरकार को किसी ना किसी मुद्दे पर घेरते रहते है। हाल ही में झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी तो वहीं कई बच्चे घायल हो गए थे। ऐसे में डोटासरा ने अस्पताल में घायल बच्चों से मुलाकात की है साथ ही परिजनों से भी मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार मुआवजा तो अपर्याप्त है और जो दिया गया है, वह मुआवजा नहीं है, सरकार की प्राथमिकता में हालचाल पूछना ही नहीं है तो हालचाल छोड़ दीजिए, डोटासरा ने कहा कि यह हम सभी के लिए प्रश्नचिन्ह है, यह किसी भी पार्टी की बात नहीं है, हमें सोचना चाहिए कि इतने साल बाद भी हमारे बच्चे स्कूल में सुरक्षित नहीं है।
खबरों की माने तो पीसीसी चीफ ने कहा, मुख्यमंत्री को मुलाकात करनी चाहिए और यहां आना चाहिए ऐसी क्या व्यस्तता है या क्या खौफ है, हादसे वाले दिन हम आते तो कहा जाता कि राजनीति करने आए हैं, आज यहां जिम्मेदार पार्टी के मुखिया होने के नाते आया हूं, हम बच्चों और परिवारों को संबल देने आए हैं, राजनीति करने नहीं आए। उन्होंने कहा कि अब इस दिशा में प्रयास करने होंगे, ताकि आने वाले समय में ऐसी दुर्घटनाएं ना हों।
pc- abp news
You may also like
नॉन-एंटीबायोटिक दवाएं भी बिगाड़ सकती हैं आंतों की सेहत: रिसर्च
राजस्व-पुलिस की मौजूदगी में झोंपड़ियों में लगी संदिग्ध आग, ससुर पुत्रवधू जले व गंभीर
वैक्सीन अवॉइड बिहेवियर के चलते 1330 बच्चे टीकाकरण से रहे वंचित : जिलाधिकारी
पूसीरे के महाप्रबंधक ने प्रस्तावित वैगन वर्कशॉप स्थल का निरीक्षण किया
यूएस टैरिफ पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक