इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों राजनीतिक पार्टियों में बयानों का दौर चल रहा है। पिछले सप्ताह कांग्रेस के विधायक हाकम अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बेनीवाल के बारे में एक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद से आरएलपी के समर्थक अपनी पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के बारे में की गई टिप्पणी से खासे नाराज हैं। पिछले सप्ताह कांग्रेस के विधायक हाकम अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बेनीवाल के बारे में एक टिप्पणी की थी।

जताया विरोध
आरएलपी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के बारे में की गई इस टिप्पणी पर गहरा एतराज जताते हुए विरोध किया है और हाकम अली से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने इस बारे में प्रदेश के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। हाकम अली राजस्थान के सीकर ज़िले की फतेहपुर सीट से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं। उनकी टिप्पणी को लेकर उनके क्षेत्र में बेनीवाल समर्थकों ने फतेहपुर उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।

बेनीवाल समर्थकों की आंदोलन की चेतावनी
आरएलपी कार्यकर्ताओं ने हाकम अली खान से अपने बयान के लिए माफ़ी की मांग करते हुए चेतावनी दी है, उन्होंने कहा है कि अगर विधायक माफ़ी नहीं मांगते तो आंदोलन करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए हाकम अली को 15 दिन का समय दिया है। जानकारी के अनुसार हाकम अली ने पिछले सप्ताह एक इंटरव्यू के दौरान हनुमान बेनीवाल के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था, हनुमान बेनीवाल क्या बोलते हैं वो तो भगवान भरोसे है, सुबह को क्या बोलते हैं और शाम को क्या बोलते हैं पता नहीं चलता, वो तो अमल कम खाते हैं तो ठीक रहता है, और अमल अगर ज़्यादा खा लेते हैं तो कुछ और बोल देते हैं।
pc- thebharatraftar.com, bhaskar,hindustan
You may also like
कनाडा में डिग्री के बाद जॉब करना है? वर्क परमिट को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, क्या आपने पढ़ा
नवकुमार सरनिया ने बीटीआर कृषि विभाग के भ्रष्टाचार की जांच की मांग उठाई
आईएसएसएफ वर्ल्ड कप : भवतेग और मीराज फाइनल की दौड़ में, गनेमत भी रेस में बरकरार
डॉलर की तुलना में मजबूत हुआ रुपया, 26 पैसे की तेजी के साथ बंद हुई भारतीय मुद्रा
5 मिनट में आसानी से घर पर ही बन जाता है सांभर मसाला, बाजार से भी अच्छा मिलता स्वाद, मोनिका ने बताई रेसिपी