इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को 22 रनों से हरा दिया। हालांकि, जीत के बाद इंग्लैंड को जोरदार झटका लगा हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के हीरो ऑफ स्पिनर शोएब बशीर शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं। बशीर को तीसरे टेस्ट के दौरान उंगली में फ्रैक्चर हो गया, जिसके चलते वो आगे के मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
जानकारी के अनुसार बशीर को इस सप्ताह सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। याद दिला दें कि शोएब बशीर ने भारत का आखिरी विकेट लेकर रोमांचक मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाई थी। वही ईसीबी की और से कहा गया हैं कि इंग्लैंड पुरुष टीम के स्पिनर शोएब बशीर को बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हुआ और वो भारत के खिलाफ शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि बशीर को बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन लगी थी। उनकी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने दमदार शॉट जमाया, जो गेंदबाज की दिशा में गया। शॉट रोकने की फिराक में बशीर को चोट लगी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, बशीर की जगह डॉसन शामिल
सर्कस चला रहे हैं विदेश मंत्री ... एस जयशंकर को ये क्या बोल गए राहुल गांधी? चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद भड़के
अंतरिक्ष से सफल वापसी : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुभांशु शुक्ला की सफलता पर दी बधाई
विहिप ने जमशेदपुर के दलमा शिव मंदिर में टिकट के नाम पर अवैध वसूली का लगाया आरोप
10 किलो चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार