इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में रूस यूक्रेन युद्ध में सीजफायर को लेकर हुई बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई। तीन घंटे से अधिक चली बंद कमरे की बैठक के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार सार्वजनिक बयान दिए। हालांकि किसी औपचारिक समझौते की घोषणा नहीं हुई और प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही मिनटों तक चली। दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों और यूक्रेन मुद्दे पर भविष्य में संवाद की उम्मीद जताई।
नहीं हुई कोई डील
फिलहाल रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर को लेकर को लेकर भी कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ और ना ही नरमी के संकेत मिले हैं। खबरों की माने तो रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि अमेरिका रूस संबंध शीत युद्ध के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने टकराव से संवाद की ओर बढ़ने की जरूरत पर जोर देते हुए बैठक को लंबे समय से लंबित करार दिया। यूक्रेन संघर्ष को चर्चा का केंद्र बताते हुए पुतिन ने उम्मीद जताई कि यूक्रेनी और यूरोपीय पक्ष शांति प्रक्रिया में अड़ंगा नहीं डालेंगे।
ट्रंप ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राष्ट्रपति ट्रंप ने बैठक को बहुत उत्पादक बताते हुए कहा कि कई मुद्दों पर प्रगति हुई है, लेकिन कुछ बड़े मुद्दों पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। अपनी मशहूर वार्ता नीति दोहराते हुए उन्होंने कहा, “डील तभी है जब डील पूरी हो। ट्रंप ने बताया कि वे नाटो नेताओं और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को बैठक के बारे में अपडेट देंगे। उन्होंने संकेत दिया कि किसी अंतिम समझौते के लिए बहुपक्षीय सहयोग और सावधानीपूर्वक बातचीत की आवश्यकता होगी।
pc- aaj tak
You may also like
मप्र में उत्साह के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 12 बजते ही गूंजा जय कन्हैया लाल की
PM मोदी की लाल क़िले से RSS तारीफ़ पर बवाल, ओवैसी ने लगाया देश के अपमान का आरोप!
नंद के घर 'आनंद' बन आए कान्हा, कृष्ण मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
Haryana Rain Alert : हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी! क्या होगा जनजीवन पर असर?
17 अगस्त को मौसम का तांडव: भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, क्या आप तैयार हैं?