इंटरनेट डेस्क। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र काफी हंगामेदार रहने के आसार है। इस सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर, बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन से लेकर कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। वहीं सरकार भी इस सत्र में कई बिलों को पास करवाने की कोशिश करेगी।
इन मुद्दों पर घिर सकती हैं सरकार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मानसून सत्र में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है, जिनमें पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान सीजफायर कराने के दावे और चुनावी राज्य बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन तक शामिल हैं।
सरकार ला सकती हैं नए विधेयक
खबरों की माने तो मानसून सत्र लगभग एक महीने तक चलेगा। इस सत्र के लिए प्रमुख कार्यों की अपनी संभावित सूची में, सरकार ने लंबित आयकर विधेयक को पारित कराने के अलावा आठ नए विधेयक भी पेश किए हैं। सत्ता पक्ष के एक सूत्र ने स्वीकार किया, “सरकार का विधायी एजेंडा काफी बड़ा है, लेकिन सत्र में बिहार में एसआईआर, ऑपरेशन सिंदूर और अहमदाबाद हवाई दुर्घटना की जांच प्रमुख मुद्दा रहेगा। 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले को विपक्ष दोनों सदनों में प्रमुख मुद्दा बनाएगा ताकि आतंकवादी हमले के लिए कथित सुरक्षा चूक पर सरकार की प्रतिक्रिया मांगी जा सके।
pc- parliamentarian.in
You may also like
आत्मीयता विस्तार गायत्री परिवार की धुरी: शैफाली पण्ड्या
डीएसबी परिसर में 21 लाख रुपये से निर्मित अत्याधुनिक इंडोर फायरिंग रेंज का उद्घाटन
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर पथरी में सहकारिता साक्षरता शिविर का आयोजन
कांवड़ यात्रियों को मिलेगी बाइक एंबुलेंस की सेवा
भिंडी की उन्नत किस्म 'काशी सहिष्णु' का तकनीकी हस्तांतरण, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ