इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के घुसने की खबर के बाद सुबह-सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना ने यहां माछिल सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है, सेना ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध हलचल देखी, जिसके बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
सुरक्षाबलों ने घेरा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आतंकवादी एलओसी पार कर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें रोक लिया, दोनों ओर से तीव्र गोलीबारी हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए हैं, सेना के जवान अब भी इलाके में कम्बिंग ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि किसी अन्य आतंकी की मौजूदगी की पुष्टि की जा सके।
क्या कहा सेना ने
जानकारी के अनुसार सेना के अधिकारियों का कहना है कि घुसपैठ की यह कोशिश पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की लगातार कोशिशों का हिस्सा हो सकती है। भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा बल आतंकवादियों, उनके सहयोगियों और समर्थकों के खिलाफ लगातार बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रहे हैं।
pc- aaj tak
You may also like
ऋषिकेश: आतिशबाजी की दुकानों के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू
साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले की हो निष्पक्ष जांच: एबीवीपी
“BCCI अगर ऐसा करती रही तो…वेस्टइंडीज को 2-0 से हराने के बावजूद भी खुश नहीं हैं गौतम गंभीर, BCCI पर निकाला गुस्सा
अगर एडवेंचर आपके खून में है, तो यह गाड़ी सिर्फ और सिर्फ आपके लिए बनी है
मुख्यमंत्री ने उज्जैन को स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत राज्य स्तरीय 'सुपर स्वच्छता लीग' अवार्ड से किया सम्मानित