Next Story
Newszop

Best Course for Girls: लड़कियां अपने करियर के लिए चुन ले ये खास कोर्स, पीछे पीछे आएगी सफलता, मिलेगा लाखों में पैकेज

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आज का समय शिक्षा का समय हैं, अगर आपने अपना सही करियर चुन लिया और आप सक्सेस हो गए तो फिर सब कुछ सही है। वैसे आज लड़कियां हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत और मेहनत से नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। सही करियर विकल्प चुनना आपके भविष्य को निखार सकता ह। ऐसे में आज लड़कियों के लिए कुछ बेहतरीन कोर्सेस की लिस्ट बता रहे हैं जो आज के समय में करियर बनाने के लिए काफी लोकप्रिय और सफल विकल्प हैं।

बीटेक कंप्यूटर साइंस या आईटी

बीटेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) एक 4 साल का इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम है, कंप्यूटर साइंस और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दो अलग-अलग ब्रांच हैं, लेकिन दोनों कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं, कंप्यूटर साइंस इसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग, एल्गोरिदम और कंप्यूटर सिस्टम की पढ़ाई होती है, आईटी (BTech IT): इसमें नेटवर्किंग, डेटाबेस मैनेजमेंट और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन पर फोकस होता है।

मेडिकल और हेल्थकेयर

डॉक्टर (Doctor / Physician): रोगियों की जांच और इलाज करते हैं, कई स्पेशलाइजेशन होते हैं जैसे सर्जन, डेंटिस्ट, गायनोकोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट आदि

नर्स (Nurse): मरीजों की देखभाल करती हैं, डॉक्टरों की सहायता करती हैं

फार्मासिस्ट (Pharmacist): दवाइयों की जानकारी देना, वितरण करना

फिजियोथेरेपिस्ट (Physiotherapist): चोट या बीमारी के बाद मरीज की शारीरिक शक्ति और मूवमेंट बहाल करने में मदद करते हैं

pc- amityonline.com

Loving Newspoint? Download the app now