नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा का आज समापन होना है। इस बीच कांग्रेस नेता डा. उदित राज ने SIR के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई को लेकर एक ऐसी टिप्पणी की है जिसको लेकर मामला तूल पकड़ सकता है। उदित राज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, SIR के मामले को सीजेआई गवई को खुद सुनना चाहिए था और यह लोक तंत्र बचाने का मामला है। अगर वो अभी भी कुछ कर जाते हैं तो ठीक है वर्ना मायावती की तरह अंत होना निश्चित है।
उदित राज ने लिखा, गवई जी जब सीजेआई नहीं बने थे तो लोगों को बड़ी उम्मीद थी कि एक अम्बेडकराइट पहली बार चीफ जस्टिस बनने जा रहा है। वर्तमान हालात खराब होने के कारण आशा लगी थी इनके आने पर सुधार होगा। उनको सुधार का मौका मिला भी और अगर वो चाहते तो मिनी अंबेडकर बन सकते थे लेकिन अब समय तेजी से भाग रहा है। इसके बाद उन्होंने एक प्रकार से चेतावनी देते हुए लिखा कि अगर अभी भी उन्होंने कुछ नहीं किया तो बीएसपी सुप्रीमो मायावती की तरह अंत होना निश्चित है।
आपको बता दें कि संसद के मानूसन सत्र के दौरान भी कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा SIR मुद्दे को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसके चलते सदन के दोनों सदनों में कई बार व्यवधान उत्पन्न हुआ था। इसके अलावा चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद से चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च भी निकाला था। अब बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है इसमें तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी के साथ हैं और अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता भी शामिल हुए।
The post Congress Leader Udit Raj Commented On CJI BR Gavai : वर्ना मायावती की तरह अंत होना निश्चित, कांग्रेस नेता उदित राज ने सीजेआई बीआर गवई को लेकर की टिप्पणी appeared first on News Room Post.
You may also like
बाप` रे! खुद के सिर में ही ठोक ली 3 इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान
जीएसटी में कटौती: ज़रूरी सवाल और उनके जवाब
Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' एडवांस बुकिंग में कर रही कमाल, रिलीज के पहले ही दिन कमा सकती हैं इतने रुपए
Google Pixel 10 vs Nothing Phone 3 : डिज़ाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस में कौन जीता?
कब्रिस्तान` के पास मानव कंकाल के साथ खेलती कूदती दिखी महिला, नजारा देख डर गऐ राहगीर