Next Story
Newszop

New Revelation In Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बारे में आई नई जानकारी, 26 पर्यटकों की हत्या करने के लिए दहशतगर्दों ने इस तरह की थी तैयारी

Send Push

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों के हाथ 26 हिंदू पर्यटकों की हत्या के मामले में नई जानकारी सामने आई है। अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रहे अफसर के हवाले से ये जानकारी दी है। इस हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए को एक चश्मदीद ने बताया है कि पर्यटकों की हत्या के बाद आतंकियों से उसका आमना-सामना हुआ था। आतंकियों ने उसे कलमा पढ़ने के लिए कहा। इस शख्स ने एनआईए को बताया है कि उसने जब कलमा पढ़ा, तो आतंकियों ने खुशी में हवा में चार राउंड फायरिंग भी की।

अखबार ने जांच करने वाले एनआईए अफसर के हवाले से बताया है कि पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीद ने ये भी बताया कि उसने परवेज अहमद जोठार और बशीर अहमद जोठार को आतंकियों का सामान लिए पास की एक पहाड़ी पर देखा था। एनआईए की जांच में पता चला है कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों का खून बहाने वाले आतंकी 21 अप्रैल की दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब परवेज अहमद जोठार के घर पहुंचे थे। वहां चार घंटे रहकर सुरक्षा व्यवस्था, पर्यटक स्थलों, रास्तों वगैरा की जानकारी ली। जिसके बाद परवेज की पत्नी से मसाले और चावल लिए।

image

परवेज से सारी जानकारी हासिल करने के बाद आतंकी बशीर अहमद जोठार से मिले। परवेज और बशीर को आतंकियों ने 22 अप्रैल दोपहर साढ़े 12 बजे मौके पर पहुंचने के लिए कहा था। पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों में सुलेमान भी था। उसने इससे पहले जम्मू-कश्मीर में एक सुरंग प्रोजेक्ट में काम करने वाले 7 लोगों की जान ली थी। सुलेमान के बारे में शक है कि वो पाकिस्तान की सेना का कमांडो रहा है। ये भी जानकारी सामने आई है कि सुलेमान ने पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था। अब तक पहलगाम में हत्याकांड करने वाले आतंकी पकड़े या मारे नहीं जा सके हैं। इनकी तलाश अभी जारी है। वहीं, एनआईए अब ये जांच कर रही है कि पहलगाम के वो स्थानीय लोग कौन हैं, जिन्होंने आतंकियों की मदद की। पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों की हत्या से पहले 15 अप्रैल को पाकिस्तान के तब जनरल रहे आसिम मुनीर ने एक कार्यक्रम में बयान दिया था कि कश्मीर उनके मुल्क की मुख्य नस है। इस बयान को भी आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा है।

The post New Revelation In Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बारे में आई नई जानकारी, 26 पर्यटकों की हत्या करने के लिए दहशतगर्दों ने इस तरह की थी तैयारी appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now