नई दिल्ली। बेंगलुरु में लिव इन में रह रहे एक कपल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक सीमा नायक और मृतक राकेश नायक शहर के जिगानी इलाके में किराए के घर में एक साथ रहते थे, वहीं इनके शव पाए गए। पुलिस का मानना है कि दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसके बाद उन्होंने सुसाइड कर लिया। फिलहाल केस की तफ्तीश की जा रही है। सीमा पास ही में स्थित एक सुपरमार्केट में काम करती थी जबकि राकेश एक सिक्योरिटी फर्म में नौकरी करता था, दोनों मूल रूप से ओडिशा के निवासी थे। पड़ोसियों को घर के अंदर से बदबू आने पर इस घटना के बारे में पता चला।
पुलिस ने सीमा और राकेश दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं और आस पास के लोगों से इनके संबंध में जानकारी जुटा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की। प्रारम्भिक तफ्तीश में जो बात सामने निकल कर आई है उसके मुताबिक राकेश शराब पीने का आदी था और इसको लेकर सीमा के साथ अक्सर उसका झगड़ा होता था। संभवत: घटना वाले दिन भी दोनों के बीच शराब या किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और पुलिस का ऐसा मानना है कि राकेश ने गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली। वहीं राकेश के सुसाइड करने के बाद सीमा ने भी अपनी जान दे दी।
उन दोनों के शव घर के अंदर ही पड़े रहे। दो दिन बाद सोमवार को जब घर के अंदर से बदबू आनी शुरू हुई तो पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस जब खिड़की तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई तो सीमा और राकेश दोनों को मृत अवस्था में पाया। पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है। जांच के बाद ही मौत की असल वजह और घटना का कारण पता चल सकेगा।
The post Bengaluru Live-In Couple Dies Under Suspicious Circumstances : बेंगलुरु में लिव इन में रह रहे कपल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका appeared first on News Room Post.
You may also like
Stocks to Buy: आज CAMS और HCL Tech समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्नल
आयुर्वेदिक उपचार से कैंसर का इलाज: दिल्ली का अनोखा अस्पताल
भाई-भाई के रिश्ते को मजबूत बनाने के उपाय
बाल और दाढ़ी कटवाने के लिए शुभ दिन: प्रेमानंद महाराज की सलाह
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर` माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश