नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में आज अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। इस शतकीय पारी की बदौलत रोहित के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए। रोहित ने 11 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 105 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा का यह 33वीं शतक है जबकि सभी फॉर्मेट मिलाकर उनके करियर का यह 50वां शतक है। रोहित शर्मा ने इस शतक की बदौलत जहां सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की कर ली बराबरी वहीं विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा का यह 9वां शतक है। इस तरह से रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गए हैं। सचिन ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 9 शतक लगाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किसी मेहमान टीम के खिलाड़ी के द्वारा सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित ने अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर वनडे में रोहित शर्मा यह छठा शतक है। रोहित ने 33वीं पारी में छठा शतक लगाया है जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम था जिन्होंने 32 वनडे पारियों में 5 शतक लगाए हैं। वैसे श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगाकारा भी ऑस्ट्रेलिया में पांच शतक लगा चुके हैं।
रोहित के करियर की बात करें तो वनडे में यह उनका 33वां शतक है जबकि टेस्ट में उन्होंने 12 बनाए हैं वहीं टी20 इंटरनेशनल में भी 5 शतक जड़ चुके हैं। इस तरह रोहित के अभी तक के इंटरनेशनल करियर में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मिलाकर 50 शतक हो गए हैं। रोहित अब दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए पांच या उससे ज्यादा शतक बनाए हैं।
The post Rohit Sharma’s Brilliant Century In Sydney : रोहित शर्मा का सिडनी में शानदार शतक, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, विराट कोहली को छोड़ा पीछे appeared first on News Room Post.
You may also like

कोरबा में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में गूंजा स्वदेशी संकल्प का संदेश, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठे सशक्त कदम

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने आचार्य आश्रम नयागांव में किया छात्रावास भवन का शिलान्यास

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने किया मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

श्रीराम के आदर्श और चरित्र को जन-जन तक पहुंचायेंगी राम यात्राः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

पुलिस ने बम्ह्नी गांव में 100 किलो अवैध जावा महुआ किया नष्ट





