रामपुर। यूपी के रामपुर में चांद नाम के युवक को लव जिहाद के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 6 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक चांद ने खुद को हिंदू बताकर कई महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाए। हर बार ऐसा करने के बाद वो फरार हो जाता। चांद के खिलाफ रामपुर के केमरी इलाके में प्रेम में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर धर्मांतरण कराने का केस दर्ज हुआ था। इस बार चांद भाग नहीं सका और यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
रामपुर पुलिस के मुताबिक गो रक्षा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अमित गंगवार समेत कई लोगों ने चांद के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत में धर्मांतरण केस में पहले गिरफ्तार छांगुर बाबा से रिश्ते और विदेश से फंडिंग की आशंका भी जताई गई थी। शिकायत में कहा गया था कि केमरी के रहने वाले चाचा और भतीजे सोशल मीडिया के जरिए हिंदू महिलाओं और युवतियों को फंसाकर शारीरिक संबंध बनाते हैं। पुलिस का कहना है कि चांद ने पूछताछ में बताया वो हिंदू नाम से फोन पर बात कर महिलाओं को जाल में फंसाता था। चांद के बारे में पुलिस का कहना है कि वो वाट्सएप पर कॉल कर महिलाओं को बुलाता और फिर शारीरिक संबंध बनाता।
रामपुर पुलिस के मुताबिक चांद हर महिला या युवती को अलग-अलग हिंदू नाम बताता था। वो महिला से शारीरिक संबंध बनाने के बाद वहां से फरार हो जाता। चांद ने पूछताछ में बताया है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वो फरार होने के बाद अपना मोबाइल नंबर भी बदल लेता। काफी दिनों से हिंदू नाम धरकर चांद ये खेल चला रहा था, लेकिन रामपुर पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद सख्ती से पूछताछ हुई, तो अपने सारे कर्मों की पोल-पट्टी तोते की तरह रटने लगा। पुलिस अभी इस मामले में और छानबीन कर रही है। पुलिस जानना चाहती है कि चांद अकेले हिंदू महिलाओं को निशाना बना रहा था या किसी धर्मांतरण गिरोह से वो जुड़ा हुआ है।
The post Love Jihad Case In UP: यूपी के रामपुर में चांद नाम का युवक गिरफ्तार, हिंदू नाम रखकर महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाने का आरोप appeared first on News Room Post.
You may also like
सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना के खिलाफ एआईएलयू ने सुप्रीम कोर्ट में किया प्रदर्शन
मप्र के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती के खिलाफ चल रहा धोखाधड़ी का मामला दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश
दिवाली से पहले Jio का 'Gold' प्लान लॉन्च: ₹349 में डेली डेटा, कॉलिंग और गोल्ड इन्वेस्टमेंट बोनस
LG Electronics IPO को निवेशकों ने लिया हाथों-हाथ, GMP बना हुआ है मजबूत, चेक करें ब्रोकरेज हाउस की राय
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष थैले में भरकर SMS अस्पताल के मोर्चरी भेजा गया