News India Live, Digital Desk: Housfull 5 Laal Pari Song: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की चर्चित कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। दरअसल, फिल्म का गाना “लाल परी” कॉपीराइट विवाद के चलते मुश्किलों का कारण बना हुआ है, जिसकी वजह से यूट्यूब ने फिल्म का टीजर भी हटा दिया है।
गाना कॉपीराइट विवाद मेंपिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला को “लाल परी” गाने के राइट्स हासिल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहले उन्होंने दिनेश प्रोडक्शंस से इस गाने के राइट्स खरीदे थे, फिर जी म्यूजिक से। अब मोफ्यूजन म्यूजिक स्टूडियो के कॉपीराइट क्लेम के बाद उन्हें वहां से भी राइट्स लेने पड़े। विवाद का मुख्य कारण यह है कि हनी सिंह ने इस गाने को कई म्यूजिक लेबल्स को एक साथ प्रॉमिस किया था।
यो यो हनी सिंह और सिमर कौर ने गाया है, जबकि इसका संगीत और बोल हनी सिंह और अल्फाज द्वारा तैयार किए गए हैं।
स्टार कास्ट और रिलीज डेटफिल्म “हाउसफुल 5” में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
You may also like
Rajasthan: राज्यपाल से मिले कांग्रेसी नेता, भाजपा के इस विधायक की सदस्यता रद्द करने की कर डाली है मांग
अब यूक्रेन और रूस के बीच होगी सीधी वार्ता, तुर्किये, स्विट्जरलैंड या वेटिकन में से एक जगह होगी बैठक
ब्राजील के पूर्व मिडफील्डर रेनेटो ऑगस्टो ने फ्लुमिनेंस क्लब को कहा अलविदा
BAP इधायक के पोस्टर को लेकर राजस्थान में चढ़ा सियासी पारा, सोशल मीडिया पर हो रहे वार-पलटवार
असली जीत तो चीन की हुई... भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में ड्रैगन उठा गया फायदा, जानें कैसे कर सकता है तगड़ी कमाई