News India Live, Digital Desk: Hisar Police : हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को शनिवार को हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. ज्योति से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने उसे 5 दिन की हिरासत में रखा है. बीते 4 दिनों से उसे लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में ज्योति को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं. कहीं पाकिस्तानी अधिकारी से उसकी शादी की जानकारी सामने आई तो कहीं उसके धर्म परिवर्तन की बात निकलकर आई. ऐसी तमाम जानकारियों पर हिसार पुलिस ने बुधवार को बाकायदा एक प्रेस नोट जारी किया है और भ्रामक खबरों से बचने की सलाह दी है. पुलिस के बयान से केस में पूरी थ्योरी ही बदल गई है.
4 दिन में पुलिस के दो बयान
ज्योति मल्होत्रा केस में वैसे तो हिसार पुलिस के अब तक कई बयान सामने आए हैं, लेकिन शनिवार को गिरफ्तारी के बाद और बुधवार को देर रात जारी किए गए बयान को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है. पुलिस ने जब ज्योति की गिरफ्तारी पर बयान दिया था तब उसे लेकर कई तरह के खुलासे किए थे. उन खुलासों के बाद ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की जानकारियां सामने आने लगीं.
हिसार पुलिस अधीक्षक की तरफ से बुधवार को जो प्रेस नोट जारी किया गया, उसमें उन्होंने ज्योति पर लग रहे आरोपों और उसके पास से बरामद चीजों की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक ने कहा, 16 मई को ज्योति मल्होत्रा 152 BNS और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया था. ज्योति मल्होत्रा कुछ PIOS (पाकिस्तान उच्चायोग से जुड़े अधिकार) से संपर्क में थी. उसने कुछ सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया था.
पुलिस ने आगे बताया है कि ज्योति मल्होत्रा से 3 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए गए हैं. इसके साथ ही कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया. हरकीरत वीजा सेवा उपलब्ध करवाता है. पुलिस ने हरकीरत से 2 मोबाइल फोन कब्जे में लिए हैं. हरकीरत को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है. ज्योति और हरकीरत से बरामद मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है जहां तकनीकी जांच हो रही है.
क्या सेना की जानकारियां साझा की?ज्योति को लेकर कहा जा रहा था कि उसने भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को दी. ज्योति पर इन आरोपों का जवाब देते हुए पुलिस ने कहा कि आरोपी की किसी भी सैन्य, रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच होने के बारे में कोई तथ्य सामने नहीं आया है.
आतंकी घटनाओं में संलिप्तता पर क्या बोली पुलिस?ऐसी जानकारियां भी सामने आई थीं कि पहलगाम आतंकी के हमले के पहले ज्योति वहां गई थी. ज्योति को जब गिरफ्तार किया गया था तब पुलिस ने कहा था कि वो पहलगाम हमले के समय पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में थी. खुद ज्योति ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर बयान दिया था.
22 अप्रैल को हुए इस हमले पर ज्योति ने कहा था कि इसमें सरकार की ही नहीं बल्कि हर उस नागरिक की जिम्मेदारी है जो घूमने जाता है, जिसको वॉचफुल होना चाहिए. मैं जानती हूं कि कश्मीर में हर जगह पर, चप्पे-चप्पे पर सिक्योरिटी होती है, वहां पर इतनी आर्मी और पुलिस की फोर्स होती है, फिर भी ये चीज हुई है तो इसके लिए हम भी कसूरवार हैं, हम भी दोषी हैं.
पुलिस ने अब कहा है कि ज्योति मल्होत्रा निश्चित तौर पर कुछ PIOs के संपर्क में थी, लेकिन अभी तक सीधे तौर पर ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया जिससे यह कहा जा सके कि आरोपी का संपर्क किसी आतंकवादी संगठन से था. आरोपी के किसी भी आंतकवादी घटनाओं में संलिप्तता को लेकर कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है.
सोशल मीडिया पर ज्योति के धर्म परिवर्तन को लेकर भी बड़ा दावा किया गया था. कहा गया कि ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान अधिकारी दानिश के संपर्क में आने के बाद धर्म परिवर्तन कर लिया था. इसमें दानिश की पत्नी ने उसकी मदद की थी. पुलिस ने इस दावे को नकार दिया है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी के किसी PIO के साथ शादी, धर्म परिवर्तन इत्यादि के बारे में अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है.
You may also like
एएसपी सुरेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी के बाद ACB में भूचाल! 50 से ज्यादा अफसरों पर गिर सकती है गाज, जानिए क्या है पूरा विवाद ?
IPL 2025: RCB का बड़ा फैसला, जैकेब बेथल की जगह NZ के विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में किया शामिल
Viral video: कंबल ओढ़कर अश्लील हरकतें कर रहा था कपल, अन्य यात्रियों की पड़ी नजर तो...
Team India : रोहित शर्मा की होगी हैमस्ट्रिंग सर्जरी, 2027 वनडे विश्व कप के लिए फिटनेस पर रहेगा जोर
राजस्थान के इस जिले में विद्युत निगम की बड़ी कार्रवाई, चार शहरों की टीमों ने एक साथ कई इलाकों में डाला छापा