सुल्तानपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है,जिसने रिश्तों पर से भरोसा उठाने पर मजबूर कर दिया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी और किसी को पता न चले,इसलिए शव को घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर दफना दिया।क्या है पूरा मामला?यह दिल दहला देने वाली घटना सुल्तानपुर के एक गाँव की है। राम आसरे मौर्य नाम का एक व्यक्ति कुछ दिनों से "लापता" था। उसके परिवार वालों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी,तो उन्हें राम आसरे की पत्नी रेनू के बयानों में कुछ गड़बड़ लगी। उसके जवाब बार-बार बदल रहे थे और उसका व्यवहार भी अजीब था।कैसे खुला इतना बड़ा राज़?पुलिस का शक जब गहरा हुआ तो उन्होंने रेनू से सख्ती से पूछताछ की। इस बार रेनू टूट गई और उसने जो सच बताया,वह सुनकर पुलिस वालों के भी होश उड़ गए।रेनू ने कबूल किया कि उसका अनिल मौर्य नाम के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था। उसका पति राम आसरे उन दोनों के रिश्ते के बीच में आ रहा था। इसलिए दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया।घर में ही दिया खौफनाक वारदात को अंजामरेनू ने एक रात अपने प्रेमी अनिल को घर बुलाया। जब उसका पति राम आसरे गहरी नींद में सो रहा था,तब दोनों ने मिलकर रस्सी से उसका गला घोंट दिया,जिससे उसकी मौत हो गई।इसके बाद,शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने घर के ही एक कमरे में गड्ढा खोदा,शव को एक बोरे में बंद किया और उस गड्ढे में दफना दिया। इतना ही नहीं,शव जल्दी गल जाए और बदबू न आए,इसके लिए उन्होंने ऊपर से नमक भी डाल दिया था।पुलिस ने रेनू की निशानदेही पर घर के अंदर से राम आसरे का शव बरामद कर लिया है। आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी अनिल,दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब वे कानून की गिरफ्त में हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी ने नानाजी देशमुख को दी श्रद्धांजलि, ग्रामीण विकास और राष्ट्र निर्माण में योगदान को किया याद
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिलायंस पावर के सीएफओ अशोक कुमार पाल को किया गिरफ्तार
'यह छल है, धोखा है', एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने किया पोस्ट
भारत बनाम वेस्टइंडीज : दोहरे शतक से चूके यशस्वी जायसवाल, रन आउट होकर लौटे पवेलियन
Video: गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ घूम रहा था पति, अचानक आ गयी पत्नी, पकड़े प्रेमिका के बाल और सड़क पर कर दी पिटाई, वीडियो वायरल