News India Live, Digital Desk: तेलंगाना के एक नौजवान के लिए अमेरिका में नौकरी का सपना कितना भयानक मोड़ लेगा, यह किसी ने नहीं सोचा था. खबर है कि अमेरिका के ओहायो प्रांत में तेलंगाना के रहने वाले 25 वर्षीय मोहम्मद सैफ उद्दीन को पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई है. इस घटना से उनके परिवार में मातम छा गया है, जो न्याय और अपने बेटे के शव को वापस भारत लाने की गुहार लगा रहा है.आखिर हुआ क्या?घटना सिनसिनाटी, ओहायो के पास की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस सैफ का पीछा कर रही थी. अधिकारियों का कहना है कि सैफ फ्लोरेन्स, केंटकी में एक कार जैकिंग और कोलंबस में डकैती की घटना में शामिल था. पुलिस ने पीछा कर सैफ को एक फ्लाईओवर के पास घेर लिया. वहाँ आमना-सामना होने पर, हालात बिगड़े और पुलिस ने गोली चला दी, जिसमें सैफ की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि उनकी गाड़ी के अंदर से एक बंदूक भी मिली है. यह मुठभेड़ कई पुलिस एजेंसियों के साथ मिलकर की गई थी, जिनमें ओहायो स्टेट हाईवे पेट्रोल भी शामिल थी.सैफ उद्दीन दो साल पहले ही पढ़ाई और नौकरी के बेहतर मौकों की तलाश में अमेरिका गए थे. वे अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे. अब उनकी मौत की खबर से परिवार टूट चुका है. हैदराबाद में उनके परिजन पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी लगातार संपर्क साध रहे हैं. वे जानना चाहते हैं कि आखिर उनके बेटे के साथ क्या हुआ और क्यों पुलिस को गोली चलाने की ज़रूरत पड़ी.पूरे मामले को लेकर अमेरिकी प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. तेलंगाना का परिवार भारत सरकार से लगातार आग्रह कर रहा है कि उन्हें पूरी सच्चाई बताई जाए और मोहम्मद सैफ उद्दीन के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके गृहनगर लाया जाए. इस घटना ने विदेशों में रहने वाले भारतीय युवाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
You may also like
ट्रंप ने कराया सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता, प्रिंस सलमान को इजरायल से नहीं, इस देश से ज्यादा डर
बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप जीतने का सपना पूरा किया
गोली लगी तो बदमाश…', दिशा पाटनी केस का जिक्र कर बोले योगी- कानून तोड़ा तो यूपी में यही होगा अंजाम
सीने में जमा बलगम हो` या गले की कफ बस 1 गांठ से पाएं तुरंत राहत ऐसा असर की दवाइयाँ भी फेल हो जाएं
Bihar: अब तेजस्वी यादव की सभा में मंच से PM मोदी की माता जी के लिए अपशब्द का प्रयोग, BJP विधायक ने शेयर किया वीडियो