अगली ख़बर
Newszop

BAN W vs PAK W: बांग्लादेश की अख्तर की स्विंग के सामने बुमराह और स्टार्क भी फेल, एक जैसी दो गेंद पर किए दो शिकार

Send Push
कोलंबो: महिला क्रिकेट विश्व कप के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर बांग्लादेश से हो रही है। यह दोनों ही टीमों का पहला मैच है। पाकिस्तान ने भारत आने से मना कर दिया था। ऐसे में उसके मुकाबले कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो रहे हैं। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले ही ओवर में बांग्लादेश की मारुफा अख्तर ने दो पाकिस्तानी बैटर्स को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया।

मारुफा अख्तर की इनस्विंग ने किया हैरान
क्रिकेट में जब दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए गेंद गिरने के बाद अंदर की तरफ आती है तो उसे इनस्विंग कहते हैं। पुरुष क्रिकेट में वर्तमान समय में जसप्रीत बुमराह के पास सबसे बेहतरीन इनस्विंग बॉल है। कागिसो रबाडा और मिचेल स्टार्क भी अपनी इनस्विंग गेंद के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बांग्लादेश की 20 साल की मारुफा अख्तर ने अपनी इनस्विंग से क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।


पहले ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने ओपनर ओमैमा सोहेल को बोल्ड किया। दाएं हाथ की गेंदबाज मारुफा ने गेंद को वाइंड लाइन के पास से रिलीज किया। गेंद हवा में अंदर गई लेकिन इसके बाद भी ऑफ स्टंप से काफी बाहर गिरी। गिरने के बाद गेंद तेजी से अंदर आई और लेग स्टंप के करीब बेल्स से टकराई। अगली गेंद पर पाकिस्तान की सबसे प्रमुख बल्लेबाज सिदरा अमीन उतरीं। मारुफा अख्तर ने इसी तरह की गेंद डालकर उन्हें भी बोल्ड कर दिया।


पाकिस्तान की पारी 129 पर सिमटी
बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 129 रनों पर ऑलआउट हो गई है। चौथे नंबर पर उतरीं रमीन शमीम ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। कप्तान सना ने 22 रनों की पारी खेली। शोर्ना अख्तर ने तीन शिकार किए जबकि मारुफा अख्तर और नाहिदा अख्तर को 2-2 विकेट मिले।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें