सना: अमेरिकी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने यमन में हूतियों के नियंत्रण वाली राजधानी सना पर बड़े हमले किए हैं। हूती चरमपंथियों से जुड़े सरकारी मीडिया ने शुक्रवार रात को हुए इन हमलों के बारे में जानकारी दी है। अल मसीरा टीवी ने बताया कि सना में चार हवाई हमले किए गए, जिनमें शहर के दक्षिण में स्थित अल हफा और अल सबीन जिलों को निशाना बनाया गया। इस इलाके में एक बिजली प्लांट और सरकारी कार्यालय हैं। हमलों के अगले सेट ने बानी हुशायश जिले को निशाना बनाया। सऊदी आउटलेट अल अरबिया की रिपोर्ट के अनुसार, कई हूती सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया। शनिवार सुबह भी अमेरिका ने किया हमलाबाद में शनिवार सुबह तड़के अमेरिका ने सना के ठीक उत्तर में अल समा क्षेत्र में चार और हमले किए। यह हमला यमन में उत्तर में रास ईसा तेल बंदरगाह को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी हमलों के ठीक एक दिन बाद हुआ है, जो देश के प्राथमिक ईंधन बंदरगाहों में से एक था। हूती नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि इन हमलों में लगभग 80 लोग मारे गए और 150 लोग घायल हो गए।अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने रास ईसा बंदरगाह पर हमले की पुष्टि की थी। सेंट्रल कमांड ने बताया कि उसने हूतियों को आर्थिक और सैन्य लाभ उठाने से रोकने के लिए बंदरगाह को निशाना बनाया था। अमेरिकी हमलों के जवाब में हूतियों ने शुक्रवार सुबह तेल अवीव पर मिसाइल दागी, जिसे इजरायली एयर डिफेंस ने रोक दिया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। हूतियों ने मार गिराया अमेरिकी ड्रोनवहीं, हूतियों ने एक शक्तिशाली अमेरिकी एमक्यू-9 रीपर ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है। हूथियों ने शुक्रवार को एक फुटेज जारी की, जिसमें दावा किया कि समूह ने गुरुवार को यमन में अमेरिकी हवाई हमलों के दौरान एक अमेरिकी MQ-9 रीपर ड्रोन को मार गिराया। आतंकी समूह ने दावा किया कि उसने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से अमेरिकी रीपर ड्रोन को निशाना बनाया।
You may also like
लखनऊ में बड़ी 'धर्म संसद' आज: पहलगाम घटना के बाद हिन्दू सुरक्षा, 'हिन्दू राष्ट्र' पर मंथन, चौराहों पर लगे पोस्टर
पहलगाम हमला: 1000 मदरसे बंद, बच्चों को दी जा रही ट्रेनिंग, भारत के डर से PoK में दहशत
आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने.नाना पाटेकर की 'क्रांतिवीर' का आइकॉनिक सीन, जो कभी लिखा ही नहीं गया' 〥
Firing all night along LoC : पाकिस्तान ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
क्या है स्कैड जंपिंग? दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाला अनुभव!