टोक्यो: जापान की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री साने ताकाइजी संसद में असाधारण प्रस्ताव पेश करने जा रही हैं, जो खुद उनके और मंत्रिमंडल के वेतन में कटौती को मंजूरी देगा। जापान टाइम्स ने सरकारी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रस्ताव पर मंगलवार को संबंधित मंत्रियों की बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है। इस प्रस्ताव के तहत प्रधानमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों को उनके सांसदों के वेतन के अलावा वर्तमान में दिए जाने वाले अतिरिक्त भत्ते निलंबित कर दिए जाएंगे।
ताकाइची का यह कदम प्रशासनिक और वित्तीय सुधारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के उनके व्यापक प्रयास का हिस्सा है। पिछले महीने ही जापान में प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित होने वाली पहली महिला बनकर इतिहास रचने वाला साने ताकाइची ने अपने उद्घोटन संवाददाता सम्मेलन में वेतन कटौती के पुराने रुख को दोहराया था। उन्होंने कहा था कि मैं कानून में संशोधन पर काम करूंगी ताकि कैबिनेट सदस्यों को सांसदों के वेतन से अधिक वेतन न मिले।
अभी कितना मिलता है वेतन?
जापानी सरकार संशोधित कानून में यह स्पष्ट करने पर विचार कर रही है कि प्रधानमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों को अतिरिक्त भत्ते फिलहाल प्रदान नहीं किए जाएंगे। वर्तमान में जापान में सांसदों को हर महीने 12.94 लाख जापानी येन वेतन के रूप में मिलते हैं। प्रधानमंत्री को अतिरिक्त 11.52 लाख जापानी येन और कैबिनेट मंत्रियों को 4.89 लाख जापानी येन भत्ता मिलता है।
गठबंधन सहयोगी का समर्थन
वर्तमान में लागत-कटौती उपायों के तहत प्रधानमंत्री अतिरिक्त वेतन का 30 प्रतिशत और मंत्री 20 प्रतिशत वापस करते हैं। नियोजित वेतन कटौती को लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नए गठबंधन सहयोगी जापान इनोवेशन पार्टी का समर्थन हासिल है। JIP ने सांसदों के विशेषाधिकारों को भी कम करने की भी अपील की है। JIP के नेता फुमितके फुजिता ने ताकाइजी सुधार अभियान की तारीफ की है और इसे एक अद्भुत पहल बताया है।
ताकाइची का यह कदम प्रशासनिक और वित्तीय सुधारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के उनके व्यापक प्रयास का हिस्सा है। पिछले महीने ही जापान में प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित होने वाली पहली महिला बनकर इतिहास रचने वाला साने ताकाइची ने अपने उद्घोटन संवाददाता सम्मेलन में वेतन कटौती के पुराने रुख को दोहराया था। उन्होंने कहा था कि मैं कानून में संशोधन पर काम करूंगी ताकि कैबिनेट सदस्यों को सांसदों के वेतन से अधिक वेतन न मिले।
अभी कितना मिलता है वेतन?
जापानी सरकार संशोधित कानून में यह स्पष्ट करने पर विचार कर रही है कि प्रधानमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों को अतिरिक्त भत्ते फिलहाल प्रदान नहीं किए जाएंगे। वर्तमान में जापान में सांसदों को हर महीने 12.94 लाख जापानी येन वेतन के रूप में मिलते हैं। प्रधानमंत्री को अतिरिक्त 11.52 लाख जापानी येन और कैबिनेट मंत्रियों को 4.89 लाख जापानी येन भत्ता मिलता है।
गठबंधन सहयोगी का समर्थन
वर्तमान में लागत-कटौती उपायों के तहत प्रधानमंत्री अतिरिक्त वेतन का 30 प्रतिशत और मंत्री 20 प्रतिशत वापस करते हैं। नियोजित वेतन कटौती को लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नए गठबंधन सहयोगी जापान इनोवेशन पार्टी का समर्थन हासिल है। JIP ने सांसदों के विशेषाधिकारों को भी कम करने की भी अपील की है। JIP के नेता फुमितके फुजिता ने ताकाइजी सुधार अभियान की तारीफ की है और इसे एक अद्भुत पहल बताया है।
You may also like

खराब सड़क के कारण गांव के बाहर रुकी एंबुलेंस, महिला को चारपाई पर लिटाकर कंधे पर उठाकर 3 किमी पैदल चले लोग

महाराष्ट्र में राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड, इस बार सोनम नहीं मनीषा बनी हत्यारिन, प्रेमी की मदद से पति को मारकर नदी में फेंका

फिलीपींस में ऐसा क्या हुआ जो 1000000 लोगों पर मंडराया मौत का खतरा, आपातकाल का ऐलान, हाई अलर्ट पर सेना

मसूड़ों की सूजन को न करें नजरअंदाज, इन आयुर्वेदिक नुस्खों से पाएं आराम

सड़क हादसे पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया, 15 लोगों की मौत पर 10 नवंबर को सुनवाई




