एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हुआ और पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई। 74 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले अभिनेता ने 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में इंद्रवदन साराभाई का किरदार निभाकर पॉप्युलैरिटी हासिल की थी। और उनकी अंतिम यात्रा के दौरान को-एक्ट्रेस रुपाली गांगुली फफक-फफरकर रो पड़ीं। उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जहां एक महिला उन्हें ढाढंस बंधा रही हैं।
सतीश शाह के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारे शामिल हुए। नसीरुद्दीन शाह अपने बेटे के साथ नजर आए तो दिलीप जोशी, दिलीप ताहिर, सुमित राघवन, जेडी मजेठिया, नील नितिन मुकेश समेत अन्य एक्टर्स उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पहुंचे। इस दौरान इंटरनेट पर 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह एक्टर के शव के पास रोती-बिलखती नजर आ रही हैं।
रुपाली गांगुली का सतीश शाह के अंतिम संस्कर से वीडियो
रुपाली गांगुली ने काले रंग का चश्मा लगाया है और एक महिला के गले लगकर रोती दिख रही हैं। जो उन्हें शांत करा रही हैं। अंत में एक्ट्रेस ने अपना चश्मा हटाया और उनकी लाल आंखें नजर आईं। वह हाथ जोड़े को-एक्टर सतीश शाह को भावभीनी श्रद्धांजलि देती नजर आईं। इस वीडियो पर लोगों ने रिएक्ट किया है।
रुपाली गांगुली को लोगों ने सुनाई खरीखोटी
रुपाली गांगुली के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'चश्मा पहनकर कौन रोता है? ये कोई मजाक नहीं है। ये गम्भीर पल है।' एक ने लिखा, 'इधर भी इनको चश्मा पहनकर शो ऑफ करना है। हद है मतलब।' एक ने लिखा, 'ओम शांति। भगवान आत्मा को शांति दे।' बता दें कि किडनी फेल होने के कारण एक्टर का निधन हुआ था। उन्होंने बाईपास सर्जरी के बाद किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी, क्योंकि बीवी मधु को अल्जाइमर है और वह उनकी देखभाल करना चाहते थे, जिससे ज्यादा वक्त वह जीवित रहें। वह डायलिसिस पर चल रहे थे।
सतीश शाह के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारे शामिल हुए। नसीरुद्दीन शाह अपने बेटे के साथ नजर आए तो दिलीप जोशी, दिलीप ताहिर, सुमित राघवन, जेडी मजेठिया, नील नितिन मुकेश समेत अन्य एक्टर्स उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पहुंचे। इस दौरान इंटरनेट पर 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह एक्टर के शव के पास रोती-बिलखती नजर आ रही हैं।
रुपाली गांगुली का सतीश शाह के अंतिम संस्कर से वीडियो
रुपाली गांगुली ने काले रंग का चश्मा लगाया है और एक महिला के गले लगकर रोती दिख रही हैं। जो उन्हें शांत करा रही हैं। अंत में एक्ट्रेस ने अपना चश्मा हटाया और उनकी लाल आंखें नजर आईं। वह हाथ जोड़े को-एक्टर सतीश शाह को भावभीनी श्रद्धांजलि देती नजर आईं। इस वीडियो पर लोगों ने रिएक्ट किया है।
रुपाली गांगुली को लोगों ने सुनाई खरीखोटी
रुपाली गांगुली के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'चश्मा पहनकर कौन रोता है? ये कोई मजाक नहीं है। ये गम्भीर पल है।' एक ने लिखा, 'इधर भी इनको चश्मा पहनकर शो ऑफ करना है। हद है मतलब।' एक ने लिखा, 'ओम शांति। भगवान आत्मा को शांति दे।' बता दें कि किडनी फेल होने के कारण एक्टर का निधन हुआ था। उन्होंने बाईपास सर्जरी के बाद किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी, क्योंकि बीवी मधु को अल्जाइमर है और वह उनकी देखभाल करना चाहते थे, जिससे ज्यादा वक्त वह जीवित रहें। वह डायलिसिस पर चल रहे थे।
You may also like

Baba Vanga Gold Prediction: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी... सोने की कीमत में आने वाला है बड़ा उछाल! रेट जानकर चौंक जाएंगे

बिहार: पूर्णिया से दिल्ली और हैदराबाद के लिए पहली सीधी उड़ान शुरू, यात्रियों में खुशी, पीएम मोदी का जताया आभार

King Kohli और Hitman अब कब दिखेंगे टीम इंडिया के लिए एक्शन में? नहीं पता तो जान लिजिए यहाँ

बांग्लादेश में अमेरिकी स्पेशल फोर्स कमांडर की मौत पर बवाल क्यों, भारत से जोड़ा जा रहा कैसा कनेक्शन

मात्र 312 रुपए के लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती` रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ




