'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते बेघर होने के लिए चार सदस्य नॉमिनेटेड थे। गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, नेहल चुडासमा और बसीर अली। चारों अपने-अपने जगह स्ट्रॉन्ग प्लेयर हैं। टास्क के बाद जहां अमल मलिक और शहबाज ने कहा था कि इस बार तो प्रणित का पत्ता साफ हो जाएगा। वहीं उनके ही ग्रुप से दो लोग एविक्ट हो गए हैं। नेहल और बसीर का सफर खत्म हो गया है। दोनों को 62 दिन बाद कम वोटों के कारण एविक्ट कर दिया गया है।
'फिल्म विंडो' के मुताबिक, बसीर अली और नेहल चुडासमा शो से एविक्ट हो गए हैं। दोनों ने शो में पहले दोस्ती और फिर दुश्मनी दिखाई। लेकिन जब दोनों का जादू नहीं चला तो इन्होंने लव एंगल खेलना शुरू किया, जिसके बारे मे पूरा घर बात कर रहा था और इसे फेक बता रहा था। खैर। इनका ये प्यार वाला जादू मेकर्स और जनता को लुभा नहीं पाया और न ही शो को टीआरपी दिला पाया।
बसीर अली हुए एविक्ट
बसीर अली ने कई रियलिटी शोज किए हैं। इसलिए शुरुआत से ही वह हर कदम फूंक-फूंककर चल रहे थे। घर के सदस्यों ने भी उन्हें कई बार टोका कि वह दूसरे रियलिटी शोज में आए हैं तो उसी तरह से खेलें। लेकिन उनका पर्सनालिटी दिनों दिन डाउन होती चली गई और जीशान कादरी के जाने के बाद गेम एकदम डल हो गया।
अमल मलिक के भी जाने की चर्चा
अमल के जाने की भी खबरें सामने आ रही हैं। कुछ फैन पेजेस ने दावा किया है कि सिंगर अपनी मर्जी से हेल्थ इशूज की वजह से घर से बाहर जाएंगे और बाद में जॉइन करेंगे। लेकिन अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है। लेकिन देखा जाए तो जीशान के जाने के बाद इनका पूरा ग्रुप अब बिखर गया है। तान्या मित्तल और नीलम गिरी की भी दोस्ती में दरार आ गई है। हालांकि वीकेंड का वार पर सलमान ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की साइड ली और बाकियों को लताड़ लगाई है।
'फिल्म विंडो' के मुताबिक, बसीर अली और नेहल चुडासमा शो से एविक्ट हो गए हैं। दोनों ने शो में पहले दोस्ती और फिर दुश्मनी दिखाई। लेकिन जब दोनों का जादू नहीं चला तो इन्होंने लव एंगल खेलना शुरू किया, जिसके बारे मे पूरा घर बात कर रहा था और इसे फेक बता रहा था। खैर। इनका ये प्यार वाला जादू मेकर्स और जनता को लुभा नहीं पाया और न ही शो को टीआरपी दिला पाया।
Baseer and Nehal our from Bigg Boss 19 #biggboss19
— Film window (@Filmwindow1) October 25, 2025
बसीर अली हुए एविक्ट
बसीर अली ने कई रियलिटी शोज किए हैं। इसलिए शुरुआत से ही वह हर कदम फूंक-फूंककर चल रहे थे। घर के सदस्यों ने भी उन्हें कई बार टोका कि वह दूसरे रियलिटी शोज में आए हैं तो उसी तरह से खेलें। लेकिन उनका पर्सनालिटी दिनों दिन डाउन होती चली गई और जीशान कादरी के जाने के बाद गेम एकदम डल हो गया।
अमल मलिक के भी जाने की चर्चा
अमल के जाने की भी खबरें सामने आ रही हैं। कुछ फैन पेजेस ने दावा किया है कि सिंगर अपनी मर्जी से हेल्थ इशूज की वजह से घर से बाहर जाएंगे और बाद में जॉइन करेंगे। लेकिन अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है। लेकिन देखा जाए तो जीशान के जाने के बाद इनका पूरा ग्रुप अब बिखर गया है। तान्या मित्तल और नीलम गिरी की भी दोस्ती में दरार आ गई है। हालांकि वीकेंड का वार पर सलमान ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की साइड ली और बाकियों को लताड़ लगाई है।
You may also like

राफेल से टकराने वाले J-10C के बाद चीन की नई हवाई चाल, मिडिल ईस्ट में उतारा नया एयरक्राफ्ट, एयरबस-बोइंग की उड़ी नींद

सिर्फ एक सेल्फी से बवाल! रोहित शर्मा की पोस्ट से एडम गिलक्रिस्ट को हजारों फॉलोअर्स मिले, इतने लाख बार देखी गई स्टोरी

एयरपोर्ट से प्रतिबंधित सिगरेट लाकर बेचने वाले अरेस्ट, आदर्श नगर में दो लोगों पर चाकू से हमला... दिल्ली का लेटेस्ट क्राइम अपडेट

Post Diwali Care: दिवाली के बाद बहुत थकान से चेहरा हो गया है डल? तो आजमाएं ये आसान उपाय

झोली फैलाकर छठी मैया से पवन सिंह ने मांगी औलाद, नया छठ गीत सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू




