'कौन बनेगा करोड़पति 17' के ताजा एपिसोड में, रोलओवर कंटेस्टेंट परिमा जायसवाल होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठती हैं। उनका खेल 2 लाख रुपये के सवाल से शुरू होता है। उन्होंने अपनी मां के कॉलेज से केमिस्ट्री में एम.एससी. किया है। बिग बी कहते हैं कि उन्हें अपनी मां से कुछ प्रेरणा लेनी चाहिए। परिमा कहती हैं, 'वहां से प्रेरणा नहीं मिलती, सिर्फ डांट मिलते हैं। वह बस कहती हैं कि तेरे से नहीं होगा।' लेकिन आगे आई हुई अगली कंटेस्टेंट से अमिताभ जेल के बारे में सवाल करते हैं क्योंकि वो जेल में ही काम करती हैं।   
   
वह 3 लाख रुपये के लिए ऑडियंस पोल का इस्तेमाल करती हैं। जो सवाल था, 'मेसोपोटामिया की प्राचीन भूमि अब ज्यादातर किस वर्तमान देश में स्थित है?' A. चीन, B. भारत, C. मिस्र, D. इराक। उनकी मदद से, वह सही ढंग से ऑप्शन डी का जवाब देती हैं। वह सुपर सैंडूक राउंड में 70,000 रुपये जीतती हैं और अपनी ऑडियंस पोल लाइफलाइन को पुनर्जीवित करती हैं।
     
'केबीसी 17' का ताजा एपिसोडफास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के बाद हॉटसीट पर बैठने वाली अगली कंटेस्टेंट स्नेहा कपूरे हैं। वह चालीसगांव, महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। वह जेल विभाग में प्रशासनिक सहायक के पद पर कार्यरत हैं। वह नासिक सेंट्रल जेल में तैनात हैं। खाने से जुड़े सवाल के जवाब में, बिग बी ने बताया, 'वड़ा पाव और साबूदाना वड़ा बहुत स्वादिष्ट होते हैं। इंडस्ट्री में मेरे एक दोस्त हैं, उन्हें संगीत का शौक है। आजकल तो ढेरों वैरायटी मिल जाती हैं। वह अक्सर आते हैं और मेरे लिए साबूदाना वड़ा लाए हैं। यह बहुत स्वादिष्ट है, अब वह रोजाना खाते हैं।'
     
पिता को होती है चिंतास्नेहा पर एक वीडियो मोंटाज दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि उनके पड़ोसी और परिवार उनके पेशे पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। उनके पिता कहते हैं, 'जेल में काम करते हुए मुझे चिंता होती है कि क्या कोई उसे बहू के रूप में स्वीकार करेगा। लेकिन उसने यह कहकर मेरा विश्वास फिर से कायम कर दिया कि वह सब कुछ संभाल लेगी।'
   
      
   
कंटेस्टेंट को कैदियों से मिलना पड़ता थास्नेहा कहती हैं, 'शुरुआत में तो डर लगता था क्योंकि मुझे कैदियों से मिलना पड़ता था, लेकिन अब सब ठीक हो गया है। मैं जिस जगह से आती हूं, वहां महिलाएं घर से बाहर भी नहीं निकल सकतीं, उनमें से कई शादीशुदा हैं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मेरे माता-पिता ने मेरे फैसले का समर्थन किया। जेल विभाग में काम करना मेरा लक्ष्य नहीं था। मैं पुणे में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। दो-तीन साल बाद, मुझे लगा कि मैं अपना शत-प्रतिशत नहीं दे पाऊंगी। कोविड के दौरान, जब मैं घर आई, तो मेरा भाई यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और उसने मुझे भी तैयारी करने को कहा। जब मैंने वे किताबें पढ़नी शुरू कीं, तो मुझे इसके प्रति अपने लगाव का एहसास हुआ।'
   
      
   
   
बिग बी जब नासिक जेल गए बिग बी ने उनसे जेल में उनके अनुभव के बारे में पूछा। उन्होंने कहा, 'सभी ने मेरा साथ दिया।' बिग बी ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, 'एक बार मैं भी शूटिंग के दौरान नासिक जेल गया था और वहां कुछ लोगों से बातचीत की। उन्हें प्रायश्चित का एहसास हो रहा था। वे माफी मांगते थे, लेकिन कानून तो कानून है।'
  
वह 3 लाख रुपये के लिए ऑडियंस पोल का इस्तेमाल करती हैं। जो सवाल था, 'मेसोपोटामिया की प्राचीन भूमि अब ज्यादातर किस वर्तमान देश में स्थित है?' A. चीन, B. भारत, C. मिस्र, D. इराक। उनकी मदद से, वह सही ढंग से ऑप्शन डी का जवाब देती हैं। वह सुपर सैंडूक राउंड में 70,000 रुपये जीतती हैं और अपनी ऑडियंस पोल लाइफलाइन को पुनर्जीवित करती हैं।
'केबीसी 17' का ताजा एपिसोडफास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के बाद हॉटसीट पर बैठने वाली अगली कंटेस्टेंट स्नेहा कपूरे हैं। वह चालीसगांव, महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। वह जेल विभाग में प्रशासनिक सहायक के पद पर कार्यरत हैं। वह नासिक सेंट्रल जेल में तैनात हैं। खाने से जुड़े सवाल के जवाब में, बिग बी ने बताया, 'वड़ा पाव और साबूदाना वड़ा बहुत स्वादिष्ट होते हैं। इंडस्ट्री में मेरे एक दोस्त हैं, उन्हें संगीत का शौक है। आजकल तो ढेरों वैरायटी मिल जाती हैं। वह अक्सर आते हैं और मेरे लिए साबूदाना वड़ा लाए हैं। यह बहुत स्वादिष्ट है, अब वह रोजाना खाते हैं।'
पिता को होती है चिंतास्नेहा पर एक वीडियो मोंटाज दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि उनके पड़ोसी और परिवार उनके पेशे पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। उनके पिता कहते हैं, 'जेल में काम करते हुए मुझे चिंता होती है कि क्या कोई उसे बहू के रूप में स्वीकार करेगा। लेकिन उसने यह कहकर मेरा विश्वास फिर से कायम कर दिया कि वह सब कुछ संभाल लेगी।'
कंटेस्टेंट को कैदियों से मिलना पड़ता थास्नेहा कहती हैं, 'शुरुआत में तो डर लगता था क्योंकि मुझे कैदियों से मिलना पड़ता था, लेकिन अब सब ठीक हो गया है। मैं जिस जगह से आती हूं, वहां महिलाएं घर से बाहर भी नहीं निकल सकतीं, उनमें से कई शादीशुदा हैं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मेरे माता-पिता ने मेरे फैसले का समर्थन किया। जेल विभाग में काम करना मेरा लक्ष्य नहीं था। मैं पुणे में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। दो-तीन साल बाद, मुझे लगा कि मैं अपना शत-प्रतिशत नहीं दे पाऊंगी। कोविड के दौरान, जब मैं घर आई, तो मेरा भाई यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और उसने मुझे भी तैयारी करने को कहा। जब मैंने वे किताबें पढ़नी शुरू कीं, तो मुझे इसके प्रति अपने लगाव का एहसास हुआ।'
बिग बी जब नासिक जेल गए बिग बी ने उनसे जेल में उनके अनुभव के बारे में पूछा। उन्होंने कहा, 'सभी ने मेरा साथ दिया।' बिग बी ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, 'एक बार मैं भी शूटिंग के दौरान नासिक जेल गया था और वहां कुछ लोगों से बातचीत की। उन्हें प्रायश्चित का एहसास हो रहा था। वे माफी मांगते थे, लेकिन कानून तो कानून है।'
You may also like
 - Weekend Ka Vaar: अपनी शक्ल देखी है?... तान्या पर भड़के सलमान, अशनूर की बॉडी शेमिंग पर कुनिका-नीलम को भी लताड़ा
 - मुस्कुराते हुए पलटा पन्ना... 'अंग्रेजों' को जयशंकर का हाथ जोड़कर नमस्कार! विदेश मंत्री ने ब्रिटेन के खास मौके पर कही ये बातें
 - चूरू पुलिस का बड़ा एक्शन: शराब ठेके पर फायरिंग का मास्टरमाइंड और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हार्डकोर अपराधी कपिल पंडित गिरफ्तार
 - 'ये तो यामी गौतम की A Thursday की कॉपी निकली', मुंबई में 17 बच्चों के बंधक की घटना से अब जोड़ी जा रही ये फिल्म
 - पथरीˈ बनाकर शरीर का नाश कर देती हैं ये 5 चीजें जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान﹒




