हम सभी कभी न कभी शरीर के किसी हिस्से में हल्का-फुल्का दर्द महसूस करते हैं – खासकर थकावट, गलत पोस्चर या मांसपेशियों के खिंचाव की वजह से। लेकिन अगर यही दर्द लगातार बना रहे, बिना किसी स्पष्ट कारण के, तो यह सामान्य नहीं हो सकता। शरीर बार-बार किसी तकलीफ के संकेत दे रहा होता है – बस हमें समझने की ज़रूरत है।
डॉ रमन नारंग,सीनियर कंसल्टेंट मेडिकल एंड हेमेटोलॉजी ऑंकोलॉजिस्ट, एंड्रोमेडा कैंसर हॉस्पिटल, सोनीपत के मुताबिक कई बार कैंसर जैसी गंभीर बीमारियाँ शुरुआती दौर में बहुत सामान्य से लक्षण दिखाती हैं – जैसे लगातार पीठ दर्द, गर्दन में जकड़न, या बार-बार सिर में तेज़ दर्द। अधिकतर लोग इन्हें मांसपेशियों की समस्या समझ कर नजरअंदाज़ कर देते हैं। लेकिन जब दर्द एक ही जगह बना रहे और किसी आराम या दवा से ठीक न हो, तो यह सतर्क होने का समय है।
शरीर के 5 ऐसे हिस्से, जहाँ बार-बार और लगातार दर्द होना कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। जानिए कौन से हैं वो संकेत, किन प्रकार के दर्द को गंभीरता से लेना चाहिए और कब डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना ज़रूरी हो जाता है।(Photo credit):Canva
सिर दर्द जो बार-बार और ज्यादा तेज़ हो
सिर दर्द आमतौर पर स्ट्रेस, नींद की कमी या माइग्रेन से जुड़ा होता है, लेकिन अगर दर्द रोज़-रोज़ हो रहा है, दवा से राहत नहीं मिल रही, या उसके साथ उलझन, धुंधला दिखना या उल्टी हो रही है – तो यह ब्रेन ट्यूमर या न्यूरोलॉजिकल कैंसर का संकेत हो सकता है। ऐसे मामलों में न्यूरोलॉजिस्ट से मिलना ज़रूरी होता है।
पीठ दर्द जो आराम करने से भी नहीं जाए

पीठ दर्द एक आम समस्या है, लेकिन अगर यह दर्द लगातार बना रहे और दवाओं या आराम के बाद भी ना जाए, तो यह स्पाइन, किडनी या पैंक्रियाज़ कैंसर का संकेत हो सकता है। कैंसर के कारण टिशू पर दबाव पड़ सकता है जिससे पीठ में गहरा, कभी-कभी जलन जैसा दर्द महसूस होता है। ऐसे में MRI या ब्लड टेस्ट की सलाह ली जानी चाहिए।
गर्दन और कंधे में लगातार जकड़न या दर्द

अगर आपकी गर्दन या कंधे में लगातार दर्द बना हुआ है, और आप सोचते हैं कि ये बस सोने के गलत तरीके या मोबाइल ज्यादा देखने से हो रहा है, तो थोड़ा सतर्क हो जाइए। यह थायरॉइड, लिम्फ नोड्स या गले से संबंधित किसी कैंसर का शुरुआती लक्षण भी हो सकता है। यदि दर्द हफ्तों तक बना रहे, सूजन या गांठ दिखाई दे, या निगलने में परेशानी हो, तो डॉक्टर से संपर्क ज़रूरी है।
छाती में दबाव या तेज़ दर्द – नज़रअंदाज न करें
छाती में बार-बार होने वाला दर्द या भारीपन हार्ट की नहीं बल्कि लंग्स या ब्रेस्ट कैंसर का भी लक्षण हो सकता है। खासकर जब यह दर्द गहरी सांस लेने, खांसने या लेटने पर बढ़ता है, तो यह एक गंभीर संकेत हो सकता है। महिलाओं को ब्रेस्ट में गांठ या बदलाव के साथ होने वाला दर्द भी नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए।
पेट या पेल्विक एरिया में लगातार दर्द
अगर आपके पेट या निचले हिस्से में बार-बार दर्द होता है और वह लंबे समय से बना हुआ है, तो यह डाइजेशन से ज्यादा कुछ हो सकता है। खासकर महिलाओं के लिए यह ओवेरियन या यूटेरस कैंसर का लक्षण हो सकता है। यदि दर्द के साथ ब्लोटिंग, वजन कम होना या अपच जैसी समस्याएं हो रही हैं, तो तुरंत जांच कराएं।
हड्डियों या जोड़ो में अजीब दर्द – सामान्य नहीं

कैंसर शरीर की हड्डियों या बोन मैरो में भी पनप सकता है, जिससे असामान्य दर्द या जकड़न महसूस होती है। यदि बिना चोट के हड्डियों में दर्द हो रहा है, रात में यह दर्द बढ़ता है और सूजन या कमजोरी भी साथ में हो, तो यह बोन कैंसर का संकेत हो सकता है। समय रहते बोन स्कैन या एक्सरे कराना बेहद ज़रूरी है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है । यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता । ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें । एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है ।
You may also like
लूट के बाद 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या
दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह पर युवती को मिली धमकी
जनसुनवाई के साथ राज्य महिला आयोग सदस्य ने किया धान की रोपाई
77 वें स्थापना वर्ष पर विद्यार्थी परिषद ने निकाला छात्र शक्ति शौर्य यात्रा,1000 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
भैंस खरीदने जा रहे युवक की हादसे में मौत