Next Story
Newszop

'जान जाए पर टारगेट न जाए!' बारिश में भीगते सेल्समैन ने बताई मजबूरी, कंपनी के टॉक्सिक कल्चर पर कसा मजेदार तंज

Send Push
भारत के कई राज्यों में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है। ऐसे में जहां-तहां पानी से लबालब भरी सड़कों और ट्रैफिक जाम का नजारा देखने को मिल रहा है। इस बीच कई ऑफिस में एम्प्लॉई को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा नहीं मिल रही, जिसके चलते उन्हें तेज बारिश में भी ऑफिस जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

इसी बीच, तेज बारिश में ऑफिस जा रहे एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह शख्स बरसात में भीगते हुए बाइक चलाकर ऑफिस जाता नजर आता है और मजाकिया अंदाज में ऑफिस के टॉक्सिक वर्क कल्चर पर तंज कसता है।
'कंपनी का टार्गेट पूरा होना चाहिए' image

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार शख्स बारिश में पूरी तरह भीग चुका होता है। वह वीडियो बनाते हुए कहता है, 'बारिश हो या कुछ भी, कंपनी वालों को बस सेल्स से मतलब है। सेल्स पूरा होना चाहिए, चाहे एम्प्लाई पानी में भीगते-डूबते ही क्यों न जाए।'



वीडियो में वह हंसते हुए कहता नजर आता है, 'मैं भीग नहीं रहा, मैं तो वॉटरप्रूफ हूं। कुछ भी हो जाए, कंपनी का टार्गेट पूरा होना चाहिए। जान जाए, पर टार्गेट न जाए।' वह कंपनी पर तंज कसते हुए कहता है कि कंपनी को किसी के भीगने या किसी की दिक्कत से कोई मतलब नहीं है, उन्हें बस अपने सेल्स पूरे होने से मतलब है।


देखें वायरल वीडियो​इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @arghadas768 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर कमेंट कर टॉक्सिक वर्क कल्चर की जमकर आलोचना कर रहे हैं।




'टारगेट पूरा हुआ या नहीं?' image

एक यूजर ने कमेंट किया, 'हर जगह हालत एक जैसी है, टॉक्सिक वर्क कल्चर।' दूसरे ने लिखा, 'बिल्कुल सही कहा भाई, बारिश में भी बाहर जाना पड़ता है।' वहीं एक और ने मजाक में लिखा, 'भाई, बारिश में टारगेट पूरा हुआ या नहीं?'

Loving Newspoint? Download the app now