लखनऊ: मोनाड यूनिवर्सिटी में पैसे लेकर फर्जी डिग्री व मार्कशीट बनाई जा रही थी। एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर अमिताभ यश के मुताबिक मोनाड यूनिवर्सिटी से फर्जी डिग्री दिए जाने की शिकायत मिली थी। मामले की जांच डीएसपी संजीव दीक्षित को दी गई थी। संजीव दीक्षित के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने शनिवार को संदीप कुमार उर्फ संदीप सेहरावत को पकड़ा तो उसने बताया कि वह हरियाणा का रहने वाला है। यूनिवर्सिटी के चेयरमैन बिजेंद्र सिंह हुड्डा के कहने पर संदीप बीएड, बीए, बीए एलएलबी, फार्मासिस्ट और बीटेक की फर्जी मार्कशीट व डिग्री छापता था। राजेश इस काम में उसकी मदद करता था। ये लोग प्रत्येक कोर्स के हिसाब से डिग्री व मार्कशीट के अनुसार 50 हजार से 4 लाख तक प्रति छात्र लेते हैं। संदीप से पूछताछ के बाद एसटीएफ की टीम ने मोनाड यूनिवर्सिटी में छापा मारा। वहां से चेयरमैन समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया।ईओडब्ल्यू के साथ ईडी भी बाइक बोट घोटाले की जांच कर रही है। हुड्डा की गिरफ्तारी के बाद मोनाड यूनिवर्सिटी पर ईडी का भी शिकंजा कसना तय है क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि बाइक बोट घोटाले से जुटाई गई रकम विजेंद्र सिंह हुड्डा ने मोनाड यूनिवर्सिटी में निवेश किया। 2022 से बिजेंद्र सिंह चला रहा था यूनिवर्सिटीबाइक बोट घोटाले का मुख्य आरोपित बिजेंद्र सिंह हुड्डा पांच लाख का इनाम वापस होने के बाद से मोनाड यूनिविर्सिटी का संचालन कर रहा था। बिजेंद्र के खिलाफ नोएडा, मेरठ समेत कई जिलों में 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं। एसटीएफ इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि बाइक बोट घोटाले के मास्टर माइंड पांच लाख के इनामी बिजेंद्र सिंह को जमानत कैसे मिली? मोनाड यूनिवर्सिटी का चेयरमैन कैसे बना और अभी तक कितने लोगों को यहां से फर्जी मार्कशीट और अन्य दस्तावेज जारी किए गए। ये हुए गिरफ्तारचेयरमैन बिजेंद्र सिंह हुड्डा, प्रो चांसलर नितिन कुमार सिंह, चेयरमैन का पीए मुकेश ठाकुर, यूनिवर्सिटी का हेड ऑफ वैरिफिकेशन डिपार्टमेंट गौरव शर्मा, विपुल ताल्यान, एडमिशन डायरेक्टर इमरान, अकाउंटेंट अनिल वत्रा, कुलदीप, सनी कश्यप और संदीप सेहरावत । ये हुई बरामदगी 1372 फर्जी मार्कशीट, 282 फर्जी प्रोविजनल एवं माइग्रेशन, 14 मोबाइल फोन, 6 आईपैड, सात लैपटॉप, 26 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, छह आधार कार्ड, एक सफारी और 35 लग्जरी गाड़ियों की चाभियां।
You may also like
सौंफ के बीज: किडनी को स्वस्थ रखने का प्राकृतिक और आसान उपाय!
दही: आपकी त्वचा के लिए प्रकृति का अनमोल तोहफा!
GT vs LSG Dream11 Prediction, IPL 2025: शुभमन गिल या ऋषभ पंत, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
job news 2025: 12वीं पास के लिए निकली हैं सरकारी नौकरी, सैलेरी मिलेगी इतनी की हो जाएंगे खुश
राजस्थान में दहशत! राजसमंद समेत इन जिला अधिकारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी