अगली ख़बर
Newszop

IAS और इंजीनियर ने किया सेक्सुअल असॉल्ट... कर्मचारी ने सुसाइड नोट में लगाया था आरोप, नाम आने पर एक ने दी जान

Send Push

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में सीनियर अधिकारी टालो पोतोम ने सोमवार को नाहरलागुन शहर में सरेंडर कर दिया। उन्हें 19 वर्षीय गोमचू येकर के कथित यौन उत्पीड़न, सुसाइड और स्टेट रूरल वर्क डिपार्टमेंट के इंजीनियर लिकवांग लोवांग के सुसाइड से जुड़े एक सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार किया गया है।

लोक निर्माण विभाग में थे कर्मचारी
येकर ने अपने सुसाइड नोट में अधिकारी टालो पोतोम और इंजीनियर लोवांग पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद येकर के पिता, टैगम येकर ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस को दी शिकायत में सरकारी अधिकारियों पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, टालो पोतोम ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए एक बयान जारी किया था। येकर ने कथित तौर पर 23 अक्टूबर को सुबह सुसाइड किया। वह लोक निर्माण विभाग में एक कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे और उन्होंने अपनी सुसाइड नोट में लिखा था कि यह नौकरी उसे अधिकारी ने तब दी थी जब वह 2021 से 2025 के बीच ईटानगर के डिप्टी कमीश्नर थे।


'यौन शोषण के बाद एचआईबी से संक्रमित'

येकर ने अपने सुसाइट नोट में यह भी कहा था कि यौन शोषण के बाद वह एचआईबी से संक्रमित हो गए थे और उसके बाद से उसे आरोपियों द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था। सुसाइड नोट में अधिकारियों पर येकर को 1 करोड़ रुपये देने का वादा करने के बावजूद वित्तीय सहायता देने से इनकार करने का भी आरोप लगाया गया था। उन पर उसकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देने का भी आरोप है।

पुलिस को रिपोर्टों का इंतजार
पुलिस ने बताया कि येकर और लोवांग दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया है, इसके साथ ही येकर का एजआईबी टेस्ट भी कराया गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्टों का इंतजार है। येकर के सुसाइड नोट और उसकी मौत में इंजीनियर लोवांग का नाम आने के बाद, उसने भी सुसाइड कर लिया था। टालो पोतोम अभी दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी में स्पेशल ऑफिसर हैं।

पुलिस की स्पेशल टीम कर रही जांच
अपनी सुसाइड नोट में येकर ने ये भी दावा किया कि पोतोम और लोवांग बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अन्य गलत कामों में शामिल थे। येकर के परिवार ने अब उसके लिए न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिससे राज्य की राजधानी के कुछ हिस्सों में तनाव पैदा हो गया है। येकर का शव उसके किराए के आवास पर मिला था। एक पड़ोसी ने उसका दरवाजा खुला देखा और उसे पुकारने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उसके घर में उसका शव मिला। ईटानगर सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी केंगो दिरची के नेतृत्व वाली एक स्पेशल टीम इस मामले की जांच कर रही है।







न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें