अगली ख़बर
Newszop

अरुण जेटली स्टेडियम में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, कप्तान गिल के जन्म से पहले आखिरी बार हारी थी टीम

Send Push
नई दिल्ली: इस वक्त भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच अहमदाबाद में खेला गया था, जिसमें भारत ने एक पारी और 140 रन से जीत दर्ज की थी। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। 10 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट शुरू होने वाला है। आखिर भारतीय टीम का रिकॉर्ज दिल्ली में कैसा है, आइये विस्तार से जानते हैंं।

1987 से दिल्ली में कोई टेस्ट नहीं हारा है भारत
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक दिल्ली के ऐतिहासिक अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 35 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इसमें से भारत ने 14 मुकाबले जीते हैं तो 15 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। वहीं टीम इंडिया 6 टेस्ट मैच दिल्ली में हारी है। आखिरी बार भारत अरुण जेटली स्टेडियम में कोई टेस्ट 1987 में हारी थी। यह टेस्ट मैच उनको वेस्टइंडीज ने ही हराया था। कैरेबियाई टीम ने भारत के खिलाफ 276 रन का टारगेट चेज किया था। बता दें कि भारत के मौजूदा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल उस वक्त पैदा भी नहीं हुए थे। उनका जन्म 8 सितंबर को 1999 में हुआ था।


उसके बाद से टीम इंडिया ने दिल्ली में कुल 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 11 में उन्होंने जीत दर्ज की है। 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। श्रीलंका 2007 तो ऑस्ट्रेलिया 2008 में मैच ड्रॉ कराने में सफल रही थी।


आखिरी बार 2023 में हुआ था दिल्ली में टेस्ट

आखिरी बार दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 2023 में टेस्ट मैच खेला गया था। यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया था। ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 263 रन बनाकर आउट हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने भी 262 रन बना दिए थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 113 रन पर ही ऑल आउट हो गई। 115 रन का टारगेट भारत ने 6 विकेट रहते ही चेज कर लिया था।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें