जबलपुर: जिले में शुक्रवार शाम को दो संदिग्ध युवक एक सैन्य क्षेत्र में फोटो खींच रहे थे। सेना के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। फिर उन्हें गोरा बाजार पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। यह धारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए लगाई जाती है।गोराबाजार थाने के इंचार्ज भोला मरावी ने जानकारी की मोहम्मद जुबेर और मोहम्मद इरफान नाम के दो युवक पकड़े गए हैं। जुबेर खजरी बाईपास के आयशा नगर में रहता है और इरफान न्यू आनंद नगर का रहने वाला है। वे दोनों बाइक से एपी मुख्यालय जाने वाले रास्ते पर पहुंचे थे। उनकी बाइक का नंबर एमपी 20 एनजी 4220 है। जवान ने जब्त कर लिया मोबाइलशाम करीब 6:30 बजे वे कैंटोनमेंट इलाके में मुख्य गेट की तस्वीरें अपने फोन से लेने लगे। तभी सुरक्षा में तैनात एक सैनिक ने उन्हें देख लिया। सैनिक ने तुरंत उनके फोन जब्त कर लिए। उसने अपने अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी। जिसके बाद सेना पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी वहां पहुंचे। उन्होंने दोनों युवकों से पूछताछ की फिर दोनों को गोरा बाजार पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस कर रही जांचपुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की है। उनके फोन की कॉल डिटेल और टावर लोकेशन भी जांच की गई है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे गेट बनाने का काम करते हैं। इसलिए उन्होंने सैन्य क्षेत्र के मुख्य गेट की फोटो खींची थी। पुलिस ने जांच के बाद दोनों युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।
You may also like
भारत को जो संदेश देना था दे दिया है : रिटायर्ड मेजर जनरल हर्ष कक्कड़
भारत-पाकिस्तान युद्धविराम का स्वागत, लड़ाई किसी भी समस्या का हल नहीं: अबू आजमी
इस Vitamin की कमी से आती है हमेशा नींद और बनी रहती है सुस्ती, जानिए इससे छुटकारा पाने का तरीका ˠ
देश के 32 हवाई अड्डों को 15 मई तक नागरिक उड़ान संचालन के लिए बंद किया गया….
अभी अभीः देश में भूकंप के आये तेज झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग….