झांसी: सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो किसी पहाड़ी क्षेत्र का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का है। यहां सड़क नहीं होने की वजह से एंबुलेंस गांव के बाहर ही रुक गई। चालक ने सड़क बहुत खराब होने की वजह से हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद गांव के लोगों ने खाट (चारपाई) मंगाई और फिर नसबंदी कराकर लौटी महिला को गांव के लोगों ने चारपाई पर लिटाकर कंधे पर उठाया और 3 किलोमीटर तक पैदल चले। तब जाकर महिला अपने घर पहुंची। यह तस्वीर कोई पहाड़ी या फिर दुर्गम क्षेत्र की नहीं है, जहां सड़क का निर्माण कठिन हो। यह तस्वीरें झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में स्थित ग्राम मगरवारा के खिरक मंजूवारा छिंगेवारा की है।
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा में रजनी देवी का नसबंदी का ऑपरेशन हुआ था। उनको एंबुलेंस शुक्रवार को लेकर गांव पहुंची, लेकिन रास्ता इतना खराब था कि एंबुलेंस चालक ने मना कर दिया। इसके बाद फिर चारपाई परिजनों ने मंगाई और ग्रामीणों की मदद से महिला को घर तक ले जाया गया। इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लोग चारपाई पर लिटाकर महिला को ले जा रहे हैं। रास्ता दलदल बना हुआ है। यह तस्वीर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी मूलभूत सुविधाओं की कमी को दर्शाती है।
योगी सरकार एक ओर जहां यूपी में गड्ढामुक्त सड़क का दावा करती है तो दूसरी ओर यह तस्वीर सवाल खड़े करती है कि क्या अभी भी ऐसे गांव हैं, जहां सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। यह तस्वीर उन नेताओं पर भी सवाल खड़े करती है, जो वोट के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद लौटकर देखने नहीं जाते हैं। यूपी में 2027 का चुनाव है, हो सकता है कि नेताओं और सरकार को इस ओर कुछ ध्यान जाए, लेकिन लोगों को भी अपना वोट देने से पहले जाति-धर्म से पहले अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर सवाल करना चाहिए।
झांसी का यह अकेला गांव नहीं है, जहां सड़क नहीं है। उत्तर प्रदेश में बहुत से ऐसे गांव हैं, जहां सड़कें कहने को हैं बस। यहां बारिश में जो हालात होते हैं, उसको बयां नहीं किया जा सकता है। 21वीं सदी के भारत की ऐसी तस्वीरें और विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के लिए ऐसी तस्वीरें धब्बा लगा रही हैं। हम यहां चंद्रमा तक पहुंच गए हैं और एआई जैसी सुविधाएं हो गई हैं, लेकिन आज भी गांव में सड़कें न होना अपने आप में सवाल खड़े कर रही हैं।
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा में रजनी देवी का नसबंदी का ऑपरेशन हुआ था। उनको एंबुलेंस शुक्रवार को लेकर गांव पहुंची, लेकिन रास्ता इतना खराब था कि एंबुलेंस चालक ने मना कर दिया। इसके बाद फिर चारपाई परिजनों ने मंगाई और ग्रामीणों की मदद से महिला को घर तक ले जाया गया। इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लोग चारपाई पर लिटाकर महिला को ले जा रहे हैं। रास्ता दलदल बना हुआ है। यह तस्वीर ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी मूलभूत सुविधाओं की कमी को दर्शाती है।
झांसी में खराब सड़क के कारण गांव नहीं पहुंची एंबुलेंस, महिला मरीज को चारपाई लिटाकर 3 किलोमीटर तक पैदल चले लोग, तब पहुंचे गांव @NavbharatTimes pic.twitter.com/ww02eSO65E
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) November 9, 2025
योगी सरकार एक ओर जहां यूपी में गड्ढामुक्त सड़क का दावा करती है तो दूसरी ओर यह तस्वीर सवाल खड़े करती है कि क्या अभी भी ऐसे गांव हैं, जहां सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। यह तस्वीर उन नेताओं पर भी सवाल खड़े करती है, जो वोट के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद लौटकर देखने नहीं जाते हैं। यूपी में 2027 का चुनाव है, हो सकता है कि नेताओं और सरकार को इस ओर कुछ ध्यान जाए, लेकिन लोगों को भी अपना वोट देने से पहले जाति-धर्म से पहले अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर सवाल करना चाहिए।
झांसी का यह अकेला गांव नहीं है, जहां सड़क नहीं है। उत्तर प्रदेश में बहुत से ऐसे गांव हैं, जहां सड़कें कहने को हैं बस। यहां बारिश में जो हालात होते हैं, उसको बयां नहीं किया जा सकता है। 21वीं सदी के भारत की ऐसी तस्वीरें और विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के लिए ऐसी तस्वीरें धब्बा लगा रही हैं। हम यहां चंद्रमा तक पहुंच गए हैं और एआई जैसी सुविधाएं हो गई हैं, लेकिन आज भी गांव में सड़कें न होना अपने आप में सवाल खड़े कर रही हैं।
You may also like

Trump Tariff Dividend: टैरिफ विरोधियों को ट्रंप की गाली...1.8 लाख जेब में पहुंचाने वाला प्लान, 'साइड इफेक्ट' झेलेगा भारत?

ब्रह्मपुत्र के ऊपर भव्य फ्लाई पास्ट, आसमान में गरजे वायुसेना के लड़ाकू विमान

पति ने पत्नी की प्रेमी के साथ कराई शादी, खुद ही हंसी-खुशी किया विदा, जौनपुर का हैरान कर देने वाला मामला

बीएसएफ स्वर्ण जयंती मोटरसाइकिल रैली पंजाब पहुंची, गुरदासपुर में भव्य स्वागत

Jharkhand Weather: झारखंड में शीतलहर का अलर्ट, 10 से 12 नवंबर तक 6 जिलों में कड़ाके की ठंड की चेतावनी




