अगली ख़बर
Newszop

आज पीएम मोदी बिहार की इन महिलाओं से करेंगे बात, जानिए चुनाव के लिए NDA का बड़ा प्लान

Send Push
पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार अभियान के अंतिम चरण में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। यह बातचीत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' पहल के तहत होगी।


पीएम मोदी करेंगे NDA की महिला कार्यकर्ताओं से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बिहार में महिला शक्ति विधानसभा चुनाव में भाजपा-NDA की जीत सुनिश्चित करने के लिए असाधारण ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।’ उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में महिलाओं की भागीदारी बिहार में लोकतंत्र को और मजबूत कर रही है।


बिहार की माताओं-बहनों से बात करुंगा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं चार नवंबर को अपराह्न साढ़े तीन बजे 'मेरा बूथ सबसे मजबूत- महिला संवाद' पहल के तहत अपनी माताओं और बहनों के साथ बातचीत करूंगा।’ विधानसभा चुनाव से पहले, बिहार सरकार ने उद्यमिता और स्वरोज़गार को बढ़ावा देने की योजना के तहत 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10,000 रुपये अंतरित किए। बिहार में विधानसभा चुनाव का पहला चरण छह नवंबर को होगा और मंगलवार को प्रचार का आखिरी दिन है।


हरदीप सिंह पुरी ने जताया पीएम मोदी का आभार
उधर बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रविवार को चुनाव प्रचार और रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना साहिब में मत्था टेका। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि समूह सिख संगत की ओर से आपको सत श्री अकाल, हार्दिक धन्यवाद, और आभार। आपकी यह गरिमामयी उपस्थिति वैश्विक सिख संगत को अपार चढ़दी कला प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि पवित्र जोड़े साहिब के पटना साहिब में विराजमान होते ही, पूरी विनम्रता और श्रद्धाभाव से आपका उनके साक्षात् दर्शन करना सिख परंपरा, गुरु साहिबान की शिक्षाओं और हमारी विरासत के प्रति आपके गहरे आदर और सम्मान भाव को दर्शाता है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें